देवरिया: जिले की तरकुलवा पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में पूरी तरह मुस्तैद है. कुशीनगर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. तरकुलवा थाना क्षेत्र से सटे कुशीनगर बॉर्डर को पूरी तरह से पुलिस बैरिकेडिंग कर सघनता से जांच कर रही बै जिससे कोई भी सन्दिग्ध व्यक्ति देवरिया बॉर्डर में प्रवेश न कर सके. वहीं केवल पास वालों को ही आने जाने की एंट्री मिल रही है. चार पहिया वाहनों पर 2 लोगों से अधिक बैठ कर यात्रा कर रहे हैं तो पुलिस उनका चालान काट रही है. चार पहिया वाहनों में अगर दो लोग आगे बैठे पाये जा रहे हैं तो पुलिस उनको उतार कर पीछे की सीट पर बैठा रही है.
पुलिस की सख्ती और जागरूकता से अभी तक कोरोना मुक्त है देवरिया. बिना काम के अपने घरों से निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करती दिख रही है पुलिस. लोगो से अपील भी कर रही है कि सभी लोग अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें. इसके लिये पुलिस जागरूकता अभियान चला इस महामारी से बचने का उपाय भी बता रही है.
इस दौरान तरकुलवा थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया की देवरिया से सटा कुशीनगर बिहार से सटा है. बिहार में जिस तरह कोरोनो संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुये यहां लॉक डाउन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. कुछ लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं और मात्र घूमने के उद्देश से ही सड़कों पर निकल आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.