ETV Bharat / state

देवरहा बाबा अस्पताल में तीमारदारों और कर्मचारियों में मारपीट, अस्पताल प्रशासन ने किया इनकार - health department denied

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच मारपीट हो गई. अस्पताल के इमरजेसी विभाग में हुई मारपीट से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. लेकिन अस्पताल प्रशासन ऐसी किसी भी मारपीट की घटना से इनकार कर रहा है.

etv bharat
Hospital
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:07 PM IST

देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच मारपीट हो गई. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हुई मारपीट से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. हलांकि मेडिकल कालेज प्रशासन इस पर पर्दा डाल रहा है और मारपीट की किसी भी घटना से इनकार कर रहा है. वहीं मारपीट के वायरल वीडियो ने कॉलेज प्रशासन के दावे की पोल खोल दी.

मारपीट की इस घटना को गंभीरता से लेने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लीपापोती करने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कर्मचारियों के साथ दलाल भी शामिल थे. मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में शुक्रवार की रात को तीमारदारों और कर्मचारियों में इलाज को लेकर झगड़ा हो गया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक युवक मारपीट के दौरान बेहोश हो गया. कुछ लोग उसे घसीटते हुए बाहर ले गए. मारपीट के दौरान पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह मूक दर्शक बनी रही.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: इलाज हुआ महंगा, लोहिया अस्पताल में 100 रुपये में बनेंगे पर्चे

मारपीट की घटना से अस्पताल का इनकार: वहीं इमरजेंसी विभाग के प्रभारी व सीएमएस डॉ एएम वर्मा ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी भी मारपीट की घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है. इतना जरूर सुनने को मिला था कि कुछ लोगों ने नशे में विवाद किया था लेकिन वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप से विवाद शांत हो गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच मारपीट हो गई. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हुई मारपीट से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. हलांकि मेडिकल कालेज प्रशासन इस पर पर्दा डाल रहा है और मारपीट की किसी भी घटना से इनकार कर रहा है. वहीं मारपीट के वायरल वीडियो ने कॉलेज प्रशासन के दावे की पोल खोल दी.

मारपीट की इस घटना को गंभीरता से लेने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लीपापोती करने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कर्मचारियों के साथ दलाल भी शामिल थे. मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में शुक्रवार की रात को तीमारदारों और कर्मचारियों में इलाज को लेकर झगड़ा हो गया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक युवक मारपीट के दौरान बेहोश हो गया. कुछ लोग उसे घसीटते हुए बाहर ले गए. मारपीट के दौरान पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह मूक दर्शक बनी रही.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: इलाज हुआ महंगा, लोहिया अस्पताल में 100 रुपये में बनेंगे पर्चे

मारपीट की घटना से अस्पताल का इनकार: वहीं इमरजेंसी विभाग के प्रभारी व सीएमएस डॉ एएम वर्मा ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी भी मारपीट की घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है. इतना जरूर सुनने को मिला था कि कुछ लोगों ने नशे में विवाद किया था लेकिन वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के हस्तक्षेप से विवाद शांत हो गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.