देवरिया: डीएम ने सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की 16 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क करने का आदेश पुलिस प्रशासन को दे दिया है. जिला प्रशासन व पुलिस एक से दो दिन में यह सारी कार्रवाई पूरी कर लेगी.
क्या है मामला
सपा नेता व देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव पर वर्ष 2018 में दीपक मणि का अपहरण कर जमीन बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. पुलिस ने गैंगस्टर के रूप में अर्जित संपत्ति को कुर्क करने लिए जिलाधिकारी अमित किशोर के यहां अपनी रिपोर्ट सौंपी. उसी क्रम में अब जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दे दिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष की उनके पैतृक गांव समेत कई जगहों की संपत्ति कुर्क होगी.
पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम ने इन संपत्तियों का निरीक्षण कर ब्योरा एकत्र किया था. जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष का 12 से अधिक प्लाट, ईंट भट्ठा, मकान, अंडा फार्म के साथ ही उनकी लग्जरी करीब 6 गाडियां कुर्क की जाएंगी. चिन्हित की गई इन संपत्तियों की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट से जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की सम्पति कुर्क करने का आदेश मिल गया है. एक से दो दिन के अन्दर सारी सम्पति चिन्हित कर कुर्क की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.