देवरिया: जिले की सदर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है. डीएम अमित किशोर ने भी अपना बहुमूल्य वोट डाला. डीएम ने आज उपचुनाव के महापर्व पर बूथ संख्या 264 नम्बर मॉडल बूथ पर वोटिंग की. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है. कोविड-19 को देखते हुए बूथ पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क आदि की व्यवस्था की गई है. वोट डालने के पश्चात डीएम अमित किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ पर पहुंचकर वोट करें, इस लोकतंत्र के पावन पर्व में सहभागी बने. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखा गया है.
उधोपुर बूथ संख्या 144 पर मतदान जारी
देवरिया विधानसभा सीट पर मतदान शुरू है. बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने आज (मंगलवार) अपने गांव उधोपुर बूथ संख्या 144 पर मतदान किया. बूथ पर कोविड 19 के मद्देनजर विशेष इंतेजार किए गए है. वहीं अन्य मतदाताओं का कहना था कि अपने अधिकार के लिये सबको वोट करना चाहिये. सुरक्षा को देखते हुए मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाये गए है.
बूथ पर लोगों की भीड़
देवरिया सदर विधानसभा में उपचुनाव 2020 को लेकर मतदान शुरू हो गया है. बूथ पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये बूथों पर लम्बी लाइन लगाकर खड़े हैं. मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाताओं का कहना था कि सभी को मतदान करनी चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करनी चाहिए. मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है. मतदान बूथों पर कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट
मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान कराने के लिए सोमवार की शाम को ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई थी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के मानकों का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. देवरिया में उपचुनाव को लेकर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है, यहां सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए गए हैं. लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है. लोग बूथों पर लम्बी लाइनें लगाकर अपने वोट देने का इंतजार कर रहे हैं. इस महापर्व में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
क्या कह रहे वोटर?
मतदान केंद्र पर पहुंची एक महिला मतदाता शबाना बानू का कहना था कि वोट सभी को देना चाहिए, यह सबका अधिकार है और दायित्व भी है. वहीं एक और महिला मतदाता अर्चना सिंह का कहना था कि जो भ्रष्टाचार और महंगाई खत्म करेगा, हम उसी को वोट करेंगे.