देवरियाः रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पानी के लिए एक दिव्यांग को पीआरडी के जवानों ने पीट दिया. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने कार्रवाई का आदेश दिया है. साथ ही दोनों जवानों को कार्य से हटा दिया गया है.
दिव्यांग को जवानों ने पीटाः रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मरकड़ी निवासी दिव्यांग हैं. शनिवार की रात वह उपनगर के भभौली बाइपास स्थित एक ढाबा पर भोजन करने के बाद अपनी मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल से घर जा रहे थे. जैसे ही वह आदर्श चौराहे पर पहुंचे कि पीआरडी जवान अभिषेक सिंह व राजेंद्र मणि मिल गए. पीआरडी जवानों से दिव्यांग ने पानी मांग लिया. इतना ही सुनते पीआरडी जवानों ने बाइक राेकने के बाद दिव्यांग की पिटाई करने लगे. पिटाई करने के बाद पीआरडी जवान रुक गए. इसके बाद जैसे ही दिव्यांग वहां से मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल से जाने लगे. इसके बाद आरोपी जवानों ने दौड़ाकर उन्हें रोक लिया. इसके बाद दोबारा पिटाई करने लगे. साथ ही पीड़ित का मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल को भी धक्का दे दिया. इस दौरान चौराहे पर छत से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पीआरडी जवान हटाए गएः पीड़ित ने इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में आरोपी जवान अभिषेक सिंह और राजेंद्र मणि के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही दिव्यांग ने रुद्रपुर कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. दिव्यांग के मारने-पीटने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. सीडीओ रवींद्र कुमार ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्णकांत राय, तहसीलदार रुद्रपुर कर्ण सिंह व सहायक निबंधक सहकारिता अजय कुमार शामिल हैं. सीडीओ ने बताया कि पीआरडी जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
डीएम ने किया है सचिन को सम्मानित: सचिन मुंबई में एक ट्रेन हादसे में दोनों पैर गंवा दिए थे. इसके बाद वह किसी पर आश्रित नहीं हुए और मोटरराइज्ड ट्राइ साइकिल से ही मोबाइल सिम कार्ड व अन्य सामान की होम डिलीवरी का कार्य कर अपनी जीविका चलाते हैं. यह दिव्यांगजनों के लिए एक मिसाल है. डीएम अखंड प्रताप सिंह ने इस कार्य के लिए उन्हें 23 जुलाई को सम्मानित भी किया था. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि एक वायरल वीडियो में एक युवक से पीआरडी के दो जवानों ने मारपीट की है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पीआरडी जवानों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में ताजिया के जुलूस में पथराव के मामले में 150 लोगों के खिलाफ FIR
यह भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली