देवरिया : जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के निजी गनर/ड्राइवर नवनाथ मिश्र को गिरफ्तार किया है. सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर मारपीट के दौरान नवनाथ ने ही प्रेमचंद की रायफल से तीन राउंड फायरिंग की थी. वहीं इस मामले को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही.
आरोपी काफी समय से चल रहा था फरार : जिले में हुए नरसंहार के बाद फरार चल रहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव का निजी गनर नवनाथ मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने विवाद के दौरान प्रेमचंद की रायफल से तीन राउंड सत्यप्रकाश के परिवार पर फायरिंग की थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रायफल के साथ जेल भेज दिया. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन के विवाद में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी.
सुलह की बात करते समय हुआ था विवाद : एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना के दिन प्रेमचंद्र अपने निजी गनर गांव के रहने वाले नवनाथ मिश्र के साथ सत्यप्रकाश दुबे के घर जमीन के विवाद में सुलह की बात करने गया था. इस दौरान सत्यप्रकाश और प्रेमचंद्र यादव के बीच विवाद हो गया. प्रेमचंद के बचाव में नवनाथ मिश्रा ने उसके रायफल से तीन राउंड फायरिंग सत्यप्रकाश के परिवार पर कर दी थी. इसकी वजह से पांच लोगों की जान चली गई. प्रेमचंद्र की हत्या की सूचना फोन कर उसके घर पर दी. घटना के बाद से आरोपी नवनाथ मिश्र फरार चल रहा था.
आरोपी ने पुलिस को दी अहम जानकारियां : पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर के मनौली तिराहे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने घटना स्थल पर हुए विवाद से जुड़ी कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. इसके पूर्व पुलिस बीस आरोपियों को जेल भेज चुकी है, वहीं मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. निष्पक्ष जांच चल रही है, जो भी दोषी मिलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रेमचंद का मकान ढहाने पहुंचा बुलडोजर, पत्नी बोली- नहीं गिरने दूंगी घर
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- देवरिया हत्याकांड में होगी बड़ी कार्रवाई, याद रखेंगे लोग