ETV Bharat / state

सभासद पर महिला से प्रधानमंत्री आवास की क़िस्त दिलाने के नाम पर 15 हजार घूस लेने का आरोप - प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना

मामला देवरिया के बरहज तहसील का है जहां एक महिला लाभार्थी अनिशा से उसके ही वार्ड नंबर 20 के सभासद विजय निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहला व दूसरी किस्त दिलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस लेने की बात सामने आ रही है. महिला का आरोप है कि इसके बावजूद उसकी तीसरा और अंतिम किस्त अब तक नहीं आयी है. इसके लिए वह अब डूडा कार्यालय का चक्कर लगा रही है.

15 हजार घूस लेने का आरोप
15 हजार घूस लेने का आरोप
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:23 PM IST

देवरिया : प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की किस्त दिलवाने के नाम पर धन उगाही का खेल चल रहा है. बृहस्पतिवार को (डूडा) जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय पहुंची एक लाभार्थी ने सभासद पर आवास की क़िस्त दिलाने के नाम पर 15 हजार घूस लेने का आरोप लगाया. कहा कि इसके बावजूद उसकी तीसरी क़िस्त अब तक नहीं आई है. इसे लेकर पीड़ित महिला कार्यालय के चक्कर लगा रही है.

लाभार्थी अनिशा

बरहज तहसील का है मामला

मामला बरहज तहसील का है जहां एक महिला लाभार्थी अनिशा से उसके ही वार्ड नंबर 20 के सभासद विजय निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहला व दूसरी किस्त दिलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस लेने की बात सामने आ रही है. महिला का आरोप है कि इसके बावजूद उसकी तीसरा और अंतिम किस्त अब तक नहीं आयी है. इसके लिए वह अब डूडा कार्यालय का चक्कर लगा रही है.

यह भी पढ़ें : जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस से नोक-झोंक का वाडियो वायरल

अधिकारी दे रहे तीसरा किस्त खाते में भेजने का आश्वासन

अनीशा ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था. इसमें पहली किस्त 50 हजार रुपया आ गयी थी. इसमें पांच हजार रुपये वार्ड नंबर 20 के सभासद विजय निषाद ने ले लिया. इसके बाद दोबारा डेढ़ लाख की किस्त आयी. उसमें भी सभासद ने दस हजार रुपये घूस लिया. बोले, 'जल्द ही तुम्हारा बाकी पैसा भी आ जाएगा'. लेकिन अब 2 साल हो गए हैं. कोई पैसा नहीं आया है. वह ऑफिस के चक्कर काट रही है. वहीं, अधिकारियों से मिलने पर वह जल्द तीसरी किस्त खाते में भेजने का आश्वासन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आग की घटनाओं से करें बचाव, डीएम ने दिए निर्देश

आवास के नाम पर किसी को न दें पैसे

इस बाबत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग के अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि वह लोग लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. लोगों से कह रहे हैं कि आवास के नाम पर किसी को पैसा न दें. लाभार्थी हमें फोन कर सूचित कर सकते हैं कि उनसे कौन पैसा मांग रहा है. जिलाधिकारी ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई आवास के नाम पर पैसा मांगता है या कोई इस तरह की शिकायत आती है तो सीधे आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.

देवरिया : प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की किस्त दिलवाने के नाम पर धन उगाही का खेल चल रहा है. बृहस्पतिवार को (डूडा) जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय पहुंची एक लाभार्थी ने सभासद पर आवास की क़िस्त दिलाने के नाम पर 15 हजार घूस लेने का आरोप लगाया. कहा कि इसके बावजूद उसकी तीसरी क़िस्त अब तक नहीं आई है. इसे लेकर पीड़ित महिला कार्यालय के चक्कर लगा रही है.

लाभार्थी अनिशा

बरहज तहसील का है मामला

मामला बरहज तहसील का है जहां एक महिला लाभार्थी अनिशा से उसके ही वार्ड नंबर 20 के सभासद विजय निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहला व दूसरी किस्त दिलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस लेने की बात सामने आ रही है. महिला का आरोप है कि इसके बावजूद उसकी तीसरा और अंतिम किस्त अब तक नहीं आयी है. इसके लिए वह अब डूडा कार्यालय का चक्कर लगा रही है.

यह भी पढ़ें : जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस से नोक-झोंक का वाडियो वायरल

अधिकारी दे रहे तीसरा किस्त खाते में भेजने का आश्वासन

अनीशा ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था. इसमें पहली किस्त 50 हजार रुपया आ गयी थी. इसमें पांच हजार रुपये वार्ड नंबर 20 के सभासद विजय निषाद ने ले लिया. इसके बाद दोबारा डेढ़ लाख की किस्त आयी. उसमें भी सभासद ने दस हजार रुपये घूस लिया. बोले, 'जल्द ही तुम्हारा बाकी पैसा भी आ जाएगा'. लेकिन अब 2 साल हो गए हैं. कोई पैसा नहीं आया है. वह ऑफिस के चक्कर काट रही है. वहीं, अधिकारियों से मिलने पर वह जल्द तीसरी किस्त खाते में भेजने का आश्वासन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आग की घटनाओं से करें बचाव, डीएम ने दिए निर्देश

आवास के नाम पर किसी को न दें पैसे

इस बाबत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग के अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि वह लोग लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. लोगों से कह रहे हैं कि आवास के नाम पर किसी को पैसा न दें. लाभार्थी हमें फोन कर सूचित कर सकते हैं कि उनसे कौन पैसा मांग रहा है. जिलाधिकारी ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई आवास के नाम पर पैसा मांगता है या कोई इस तरह की शिकायत आती है तो सीधे आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.