ETV Bharat / state

सीएम योगी निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में बन रहे महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों एवं संसाधनों, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की उपलब्धताओं की समीक्षा की.

सीएम योगी निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण
सीएम योगी निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:11 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएनटीई रुम, हिस्टोलॉजी लैब, ट्यूटर कक्ष, बायोकेमिस्ट्री लैब, लेक्चर रुम आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों पर सन्तोष जताते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्रता से सुनिश्चित कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इसके बाद अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों एवं संसाधनों, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की उपलब्धताओं की समीक्षा कार्यदायी संस्था के साथ कर उन्हें भी आवश्यक निर्देश दिए. मेडिकल कॉलेज परिसर में उन्होने वृक्षारोपण भी किया. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए.

deoria news
मेडिकल कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण करते सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने मीडिया वार्ता में कहा कि देवरिया में देश के प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत इस सत्र में ही महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले सत्र की पढाई के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं. एनएमसी से अप्रूवल प्राप्त होते ही प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का शुभारम्भ कार्य सम्पन्न होगा, जो प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत और राज्य सरकार के स्वयं के संसाधनों से मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 वर्षों तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा अपने संसाधनों से 32 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य सुविधायें भी आम जन को उपलब्ध हो रही हैं. वर्ष 2021-22 में 14 नये मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इसके लिए बजट का प्राविधान भी कर लिया गया है. 16 जनपदों में जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, उनमें भी पीपी मोड में एक नई कार्य योजना बनायी जा रही है और अगले 6 माह में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की कार्य योजना बनायी जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जनपद मेडिकल कॉलेज से आच्छादित किए जाएंगे. विगत वर्षों मे दो एम्स गोरखपुर और रायबरेली की शुरुआत हो चुकी है. गोरखपुर एम्स का शुभारंभ अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है. एम्स चिकित्सा सेवा का विश्वसनीय संस्थान है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी. देवरिया एवं सिद्धार्थनगर में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में पढाई शुरु होगी. बस्ती में गत सत्र से पढाई प्रारम्भ है. कुशीनगर में वर्ष 2021-22 में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत और इसके लिए धन का आवंटन किया गया है. बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली आदि जनपदों में नये मेडिकल कॉलेज की श्रृंखला खड़ी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज लगभग 208 करोड़ की लागत से निर्मित होना है, जिसके सापेक्ष 155 करोड़ व्यय हो चुका है. पूर्ण रुप से सभी कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में इन्फ्रास्टक्चर, स्पोर्टिंग स्टाफ आदि की पर्याप्त संख्या है. उन्होने कहा कि इस सदी की सबसे बडी महामारी कोरोना काल में सबसे बडी आबादी वाले इस प्रदेश में उसे काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिली, जबकि दुनिया के विकसित देश कोविड से त्रस्त रहे. स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का कोविड को नियंत्रित करने में बहुत बडी भूमिका रही है. कोविड वॉरियर्स, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से इस अभियान को और बल मिला. जेई/एईएस से पूर्वांचल का क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहता था, आज पूरी तरह से नियंत्रित है. महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से महामारियों को रोकने में बडी उपयोगिता होगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया. निर्माण कार्य काफी सन्तोषजनक स्थिति में है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बच्चों एवं जनता के लिए यह समर्पित है. सत्र प्रारम्भ के लिए सभी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं तथा यह निर्देश दिया गया है कि कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होने कहा कि कोविड काल में निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाना यह एक उपलब्धि होगी.इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक सलेमपुर काली प्रसाद, रामपुर कारखाना विधायक प्रतिनिधि डॉ. संजीव शुक्ला, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. एएम वर्मा, सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय सहित उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे.

देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएनटीई रुम, हिस्टोलॉजी लैब, ट्यूटर कक्ष, बायोकेमिस्ट्री लैब, लेक्चर रुम आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों पर सन्तोष जताते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्रता से सुनिश्चित कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इसके बाद अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों एवं संसाधनों, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की उपलब्धताओं की समीक्षा कार्यदायी संस्था के साथ कर उन्हें भी आवश्यक निर्देश दिए. मेडिकल कॉलेज परिसर में उन्होने वृक्षारोपण भी किया. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए.

deoria news
मेडिकल कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण करते सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने मीडिया वार्ता में कहा कि देवरिया में देश के प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत इस सत्र में ही महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले सत्र की पढाई के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं. एनएमसी से अप्रूवल प्राप्त होते ही प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का शुभारम्भ कार्य सम्पन्न होगा, जो प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत और राज्य सरकार के स्वयं के संसाधनों से मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजादी के 70 वर्षों तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार द्वारा अपने संसाधनों से 32 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य सुविधायें भी आम जन को उपलब्ध हो रही हैं. वर्ष 2021-22 में 14 नये मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इसके लिए बजट का प्राविधान भी कर लिया गया है. 16 जनपदों में जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, उनमें भी पीपी मोड में एक नई कार्य योजना बनायी जा रही है और अगले 6 माह में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की कार्य योजना बनायी जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जनपद मेडिकल कॉलेज से आच्छादित किए जाएंगे. विगत वर्षों मे दो एम्स गोरखपुर और रायबरेली की शुरुआत हो चुकी है. गोरखपुर एम्स का शुभारंभ अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है. एम्स चिकित्सा सेवा का विश्वसनीय संस्थान है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी. देवरिया एवं सिद्धार्थनगर में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में पढाई शुरु होगी. बस्ती में गत सत्र से पढाई प्रारम्भ है. कुशीनगर में वर्ष 2021-22 में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत और इसके लिए धन का आवंटन किया गया है. बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली आदि जनपदों में नये मेडिकल कॉलेज की श्रृंखला खड़ी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज लगभग 208 करोड़ की लागत से निर्मित होना है, जिसके सापेक्ष 155 करोड़ व्यय हो चुका है. पूर्ण रुप से सभी कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में इन्फ्रास्टक्चर, स्पोर्टिंग स्टाफ आदि की पर्याप्त संख्या है. उन्होने कहा कि इस सदी की सबसे बडी महामारी कोरोना काल में सबसे बडी आबादी वाले इस प्रदेश में उसे काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिली, जबकि दुनिया के विकसित देश कोविड से त्रस्त रहे. स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का कोविड को नियंत्रित करने में बहुत बडी भूमिका रही है. कोविड वॉरियर्स, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से इस अभियान को और बल मिला. जेई/एईएस से पूर्वांचल का क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहता था, आज पूरी तरह से नियंत्रित है. महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से महामारियों को रोकने में बडी उपयोगिता होगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया. निर्माण कार्य काफी सन्तोषजनक स्थिति में है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बच्चों एवं जनता के लिए यह समर्पित है. सत्र प्रारम्भ के लिए सभी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं तथा यह निर्देश दिया गया है कि कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होने कहा कि कोविड काल में निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाना यह एक उपलब्धि होगी.इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक सलेमपुर काली प्रसाद, रामपुर कारखाना विधायक प्रतिनिधि डॉ. संजीव शुक्ला, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. एएम वर्मा, सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय सहित उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.