ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर खतरा बनने वालों का जीना हराम कर देंगे- योगी आदित्यनाथ - मेडिकल कॉलेज की संख्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने देवरिया के पथरदेवा में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों का जीना हराम कर देंगे, रिपोर्ट पढ़िए...

कानून व्यवस्था पर खतरा बनने वालों का जीना हराम कर देंगे
कानून व्यवस्था पर खतरा बनने वालों का जीना हराम कर देंगे
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:39 PM IST

देवरियाः जनपद में के पथरदेवा में आयोजित किसान मेले (Farmers fair organized in Pathardeva) के उद्घाटन में आए सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर मंडल के 28 सीटों में 27 सीटों को जनता ने बीजेपी की झोली में डाला है. इस उम्मीद के साथ सरकार कार्य कर रही है. अपराधियो और भ्रष्टचारियो को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 477.46 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

मंगलवार को स्व रविन्द्र किशोर शाही की 40वीं पुण्य तिथि पर पथरदेवा के आचार्य नरेन्द्रदेव इंटर कालेज (Acharya Narendradev Inter College) में आयोजित 3 दिवसीय किसान मेले के उद्घाटन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर सरकार कार्य कर रही है. कानून से खिलवाड़ करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया, तो उसका जीना हराम कर देंगे. छह महीने पहले जब विधानसभा चुनाव हुए थे. सभी की नजर गोरखपुर मंडल पर थी. लोग जानते थे कि मुख्यमंत्री का गृह मंडल है. बड़े-बड़े धुरंधर लोग आए थे, लेकिन जनता ने उन्हें धूल चटा दिया. मंडल की 28 सीटों में से 27 सीटें भाजपा की झोली में डाल दिया था. लोगों ने विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे और पीएम मोदी की नीतियों पर वोट दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है. इसका लाभ विकास के रूप में मिला है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस (government zero tolerance) की नीति पर कायम है. कोई भी यदि प्रदेश के सौहार्द व महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा बनेगा तो उसके लिए पुलिस खतरा बन जाएगी.उन्होंने कहा कि कोई गफलत में न रहे. कानून व्यवस्था पर खतरा बनने वालों का जीना हराम कर देंगे.

आपदा की घड़ी में सरकार अन्नदाता के साथ
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सूखे के बाद बाढ़ से प्रदेश का अन्नदाता परेशान है. आपदा संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है. सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को हुए हर नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यहां तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन (agro climatic zone) स्तरीय किसान मेले का शुभारंभ और 477.46 करोड़ रुपये की 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) बन रहा है. काशी में विश्वनाथ कॉरीडोर (Vishwanath Corridor in Kashi) बन रहा है. वहीं, मथुरा भी संवर रहा है. क्या कभी किसी ने सोचा था कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने एक संविधान, एक प्रधान का जो सपना देखा था. वह पूरा हो पाएगा. लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर दिया.

एनईपी के तहत हर जिले में खुलने हैं विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की चर्चा करते हुए कहा कि इसके तहत हर जिले में विश्वविद्यालय बनने हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों को एक साथ आगे बढ़ाने का प्रावधान किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, खाद्यान्न उत्पादन व पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने को अनेक अवसर मिलेंगे.

एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान देवरहा बाबा (Devraha Baba) का भी स्मरण किया. जिनके नाम पर देवरिया का मेडिकल कालेज है. उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज अपने निर्माण के अंतिम चरणों में है. शीघ्र ही यहां चिकित्सा क्षेत्र की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना साकार हो रही है. आजादी के बाद 2017 तक 70 वर्षों में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे. जबकि विगत 5 वर्षों में ही सरकार ने 35 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए हैं. अगले दो-तीन वर्षों में प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज होंगे.

यह भी पढ़ें-आगरा में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

देवरियाः जनपद में के पथरदेवा में आयोजित किसान मेले (Farmers fair organized in Pathardeva) के उद्घाटन में आए सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर मंडल के 28 सीटों में 27 सीटों को जनता ने बीजेपी की झोली में डाला है. इस उम्मीद के साथ सरकार कार्य कर रही है. अपराधियो और भ्रष्टचारियो को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 477.46 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

मंगलवार को स्व रविन्द्र किशोर शाही की 40वीं पुण्य तिथि पर पथरदेवा के आचार्य नरेन्द्रदेव इंटर कालेज (Acharya Narendradev Inter College) में आयोजित 3 दिवसीय किसान मेले के उद्घाटन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर सरकार कार्य कर रही है. कानून से खिलवाड़ करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया, तो उसका जीना हराम कर देंगे. छह महीने पहले जब विधानसभा चुनाव हुए थे. सभी की नजर गोरखपुर मंडल पर थी. लोग जानते थे कि मुख्यमंत्री का गृह मंडल है. बड़े-बड़े धुरंधर लोग आए थे, लेकिन जनता ने उन्हें धूल चटा दिया. मंडल की 28 सीटों में से 27 सीटें भाजपा की झोली में डाल दिया था. लोगों ने विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे और पीएम मोदी की नीतियों पर वोट दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है. इसका लाभ विकास के रूप में मिला है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस (government zero tolerance) की नीति पर कायम है. कोई भी यदि प्रदेश के सौहार्द व महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा बनेगा तो उसके लिए पुलिस खतरा बन जाएगी.उन्होंने कहा कि कोई गफलत में न रहे. कानून व्यवस्था पर खतरा बनने वालों का जीना हराम कर देंगे.

आपदा की घड़ी में सरकार अन्नदाता के साथ
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सूखे के बाद बाढ़ से प्रदेश का अन्नदाता परेशान है. आपदा संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है. सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को हुए हर नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यहां तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन (agro climatic zone) स्तरीय किसान मेले का शुभारंभ और 477.46 करोड़ रुपये की 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) बन रहा है. काशी में विश्वनाथ कॉरीडोर (Vishwanath Corridor in Kashi) बन रहा है. वहीं, मथुरा भी संवर रहा है. क्या कभी किसी ने सोचा था कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने एक संविधान, एक प्रधान का जो सपना देखा था. वह पूरा हो पाएगा. लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर दिया.

एनईपी के तहत हर जिले में खुलने हैं विश्वविद्यालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की चर्चा करते हुए कहा कि इसके तहत हर जिले में विश्वविद्यालय बनने हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों को एक साथ आगे बढ़ाने का प्रावधान किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, खाद्यान्न उत्पादन व पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने को अनेक अवसर मिलेंगे.

एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान देवरहा बाबा (Devraha Baba) का भी स्मरण किया. जिनके नाम पर देवरिया का मेडिकल कालेज है. उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज अपने निर्माण के अंतिम चरणों में है. शीघ्र ही यहां चिकित्सा क्षेत्र की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना साकार हो रही है. आजादी के बाद 2017 तक 70 वर्षों में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे. जबकि विगत 5 वर्षों में ही सरकार ने 35 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए हैं. अगले दो-तीन वर्षों में प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज होंगे.

यह भी पढ़ें-आगरा में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.