देवरिया: बालिका गृह कांड में सीबीआई ने एक डॉक्टर और अल्पवास गृह में रह चुकीं दस संवासिनियों से पूछताछ की. बालिका गृह की संचालिका और अधीक्षिका के क्रियाकलाप और व्यवहार के साथ ही वहां आने-जाने वालों के बारे में जानकारी ली गई. घंटो पूछताछ के बाद सभी का बयान दर्ज किया गया.
सीबीआई की दो सदस्यीय टीम जिले में
शहर के रेलवे स्टेशन रोड बालिका गृह से पुलिस ने 5 अगस्त 2018 को 23 संवासिनियों को मुक्त कराया था. मामले में सीबीआई ने लखनऊ में 30 अगस्त 2019 को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, तब से अभी तक सात से अधिक बार सीबीआई जिले में आ चुकी है. मंगलवार से सीबीआई की दो सदस्यीय टीम जिले के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में जमी है. इस बार जांच के दायरे में बालिका गृह में संवासिनियों के इलाज के लिए आने जाने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं. टीम ने गुरुवार को दस संवासिनियों से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें-बालिका गृह कांड की जांच करने पहुंची CBI, कर्मचारियों से पूछताछ
एक महिला से बंद कमरे में पूछताछ
गौरीबाजार से आई एक महिला से करीब एक घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की हुई. सीबीआई टीम के साथ कोतवाली की महिला दरोगा भी मौजूद रही. देर शाम तक पूछताछ चलती रही. सीबीआई ने बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं, महिलाओं और युवतियों की सूची बनाई है. इनसे भी पूछताछ हो सकती है.