ETV Bharat / state

देवरिया: राष्‍ट्रीय सचिव के साथ हाथापाई, कांग्रेस नेता तारा यादव पर केस दर्ज - देवरिया समाचार

कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नायक से हाथापाई होने के बाद कांग्रेस महिला नेता तारा यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुलेखा खातून ने तारा यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

case registered on congress leader tara yadav
जुलेखा खातून ने तारा यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:21 PM IST

देवरिया: कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस महिला नेता तारा यादव की पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नायक से हाथापाई हो गई थी. जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुलेखा खातून ने तारा यादव के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस महिला नेता तारा यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तारा यादव पर क्या है आरोप?
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुलेखा खातून ने तारा यादव पर आरोप लगाया था कि देवरिया सदर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में तारा यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उनके और राष्‍ट्रीय सचिव के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उनके सामने आपत्तिजनक हरकत भी की. इस तहरीर के आधार पर तारा यादव और अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके पहले कांग्रेस महिला नेता तारा यादव की तहरीर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा रविवार को दर्ज किया गया था.

जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय कमेटी
उपचुनाव में पार्टी प्रत्‍याशी मुकुंद भास्‍कर मणि त्रिपाठी के स्‍वागत समारोह में हुए हंगामे की जांच करने के लिए पार्टी की तीन सदस्‍यीय कमेटी की दो महिला सदस्‍य सोमवार को देवरिया पहुंचीं. इस जांच टीम में कांग्रेस के पूर्वी जोन की महिला अध्यक्ष शहला अहरारी और उपाध्यक्ष चंद्रकला शामिल हैं. दोनों ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से घटना के बारे में जानकारी ली. शहला अहरारी ने बताया कि कमेटी की तीसरी सदस्‍य तलत अजीज किन्‍हीं वजहों से देवरिया नहीं पहुंच पाईं, जो कि मंगलवार को आएंगी. तीनों सदस्‍यों के पहुंच जाने के बाद दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर जांच पूरी की जाएगी. दो दिन बाद कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्‍यक्ष को सौंपेगी.

क्या था पूरा मामला?
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने शनिवार को देवरिया पहुंचे थे. इसी दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत में लगे थे, तभी कांग्रेस महिला नेता तारा यादव ने राष्ट्रीय सचिव के सामने कांग्रेस उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि का विरोध करने लगीं और उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने एक दुष्कर्मी को टिकट दे दिया है, जो पार्टी के लिए सही नहीं है. यह बात कहकर कांग्रेस महिला नेता राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने हल्ला करने लगी. यह देख वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय सचिव के सामने ही तारा यादव से मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से ही देवरिया जिला कांग्रेस कमेटी में घमासान मचा हुआ है.

देवरिया: कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस महिला नेता तारा यादव की पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नायक से हाथापाई हो गई थी. जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुलेखा खातून ने तारा यादव के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस महिला नेता तारा यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तारा यादव पर क्या है आरोप?
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुलेखा खातून ने तारा यादव पर आरोप लगाया था कि देवरिया सदर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में तारा यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उनके और राष्‍ट्रीय सचिव के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उनके सामने आपत्तिजनक हरकत भी की. इस तहरीर के आधार पर तारा यादव और अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके पहले कांग्रेस महिला नेता तारा यादव की तहरीर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा रविवार को दर्ज किया गया था.

जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय कमेटी
उपचुनाव में पार्टी प्रत्‍याशी मुकुंद भास्‍कर मणि त्रिपाठी के स्‍वागत समारोह में हुए हंगामे की जांच करने के लिए पार्टी की तीन सदस्‍यीय कमेटी की दो महिला सदस्‍य सोमवार को देवरिया पहुंचीं. इस जांच टीम में कांग्रेस के पूर्वी जोन की महिला अध्यक्ष शहला अहरारी और उपाध्यक्ष चंद्रकला शामिल हैं. दोनों ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं से घटना के बारे में जानकारी ली. शहला अहरारी ने बताया कि कमेटी की तीसरी सदस्‍य तलत अजीज किन्‍हीं वजहों से देवरिया नहीं पहुंच पाईं, जो कि मंगलवार को आएंगी. तीनों सदस्‍यों के पहुंच जाने के बाद दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर जांच पूरी की जाएगी. दो दिन बाद कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्‍यक्ष को सौंपेगी.

क्या था पूरा मामला?
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने शनिवार को देवरिया पहुंचे थे. इसी दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत में लगे थे, तभी कांग्रेस महिला नेता तारा यादव ने राष्ट्रीय सचिव के सामने कांग्रेस उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि का विरोध करने लगीं और उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने एक दुष्कर्मी को टिकट दे दिया है, जो पार्टी के लिए सही नहीं है. यह बात कहकर कांग्रेस महिला नेता राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने हल्ला करने लगी. यह देख वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रीय सचिव के सामने ही तारा यादव से मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से ही देवरिया जिला कांग्रेस कमेटी में घमासान मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.