देवरिया: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शनिवार को राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने महिला कांग्रेस नेत्री तारा यादव के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताते चलें कि, शनिवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ एक मीटिंग करने देवरिया पहुंचे थे. इसी दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत में लगे थे, तभी कांग्रेस पार्टी की महिला उपाध्यक्ष तारा यादव ने राष्ट्रीय सचिव के सामने कांग्रेस उम्मीदवार मुकुन्द भास्कर मणि का विरोध करने लगीं. यह देख वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव के सामने ही तारा यादव के साथ मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: देवरिया में महिला कार्यकर्ता की पिटाई का मामला, 2 कांग्रेस कार्यकर्ता निलंबित
महिला कांग्रेस नेत्री की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अजय सिंह सैंथवार, पूर्व महासचिव भरत मणि व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली गालौज व छेड़खानी का केस दर्ज किया.
कांग्रेस पार्टी की एक महिला नेत्री हैं. उन्होंने अपने ही पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ मारपीट व अभद्रता की एक तहरीर दी है, जिसमें सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है. इसमें जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
शिष्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक