देवरियाः जिला जेल में मोबाइल चलाने वाले बंदी पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. हत्या के आरोप में बंद कैदी ने धमकी भरा वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसके बाद गांव के एक लड़की ने एसपी से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी कैदी के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इसके पास से दो मोबाइल भी बरामद की गई है. करीब डेढ़ साल के भीतर जेल से मोबाइल बरामद होने की ये तीसरी घटना है.
कैदी जेल में कर रहा था मोबाइल का इस्तेमाल
जेल में मोबाइल का उपयोग करने वाले बंदी पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लापरवाही उजागर होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसकी एसपी से शिकायत की गई थी. ये मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- दिव्यांग किशोरी को शादी का झांसा देकर हथिया ली संपत्ति
जिला कारागार में बंदी रक्षकों की नाक के नीचे बंदी मोबाइल से बात करते हैं. इसका खुलासा एक ताजा मामले से हुआ है. बरहज थाना इलाके के अमांव गांव के रहने वाले रतन उर्फ अंबुज यादव हत्या के एक मामले में जिला कारागार में बंद हैं. उसने पिछले दिनों जेल में मोबाइल से बात करते हुए तीन वीडियो बनाए और अमांव के ही पिंटू मिश्र के सोशल मीडिया पर भेज दिया. जिसमें पिंटू के साथ गांव वालों को धमकी दी गई थी. इस पर पिंटू की बहन गुड़िया मिश्रा ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की और इस मामले की जांच की मांग की. जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो बैरक नंबर 17 में रह रहे रतन यादव उर्फ अंबुज के पास से मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. बताया गया कि वायरल वीडियो में रतन यादव के अलावा एक अन्य बंदी के साथ बैरक भी दिख रही है.