देवरिया: सियाचिन में साथियों को आग से बचाने की कोशिश में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के घर वालों की पिटाई पड़ोसियों ने सोमवार की शाम को कर दी. घायल बुजुर्ग का इलाज सीएचसी लार पर हुआ है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.
लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई को सियाचिन के ग्लेशियर में शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर 21 जुलाई को गांव में आया था. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस समय घर पर उनके ब्रह्म्भोज की तैयारी चल रही है. परिवार के सभी सदस्य घर पर मौजूद हैं. दरवाजे के पास विवाद जमीन है. इस जमीन पर रखे ईट और अन्य सामान घर वाले हटा रहे थे. पड़ोसी ने इसका विरोध किया तो आपस में मारपीट हो गई.
इसमे शहीद के दादा सत्यनरायण सिंह 72, दूसरे पक्ष के उदय प्रताप सिंह, उनके भाई पारसनाथ सिंह और आठ वर्षीय बेटा अमन सिंह घायल हो गए. शहीद के घर मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
सलेमपुर के प्रभारी सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि शहीद के दादा की पिटाई करने वाले उदय प्रताप,पारसनाथ ,अमन समेत चार लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े-Watch : लखनऊ के ओवरब्रिज पर दौड़ती बाइक बनी आग की गोला, राहगीरों में मची अफरा-तफरी