देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर घमासान जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने में जुटी हैं. इसी क्रम में बीजेपी के उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के लिए बीजेपी सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुये कहा कि बीजेपी ने एक कर्मठ और बेदाग छवि का उम्मीदवार मैदान में उतारा है.
सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी विचारों की राजनीति करती है. देश की राजनीति करती है. विकास की राजनीति करती है और इसी मुद्दों को लेकर बीजेपी जनता से वोट मांग रही है. उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने से विकास दोगुना बढ़ा है. देश में जंगलराज समाप्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि अगर जनता विकास की गति को बनाये रखना चाहती है तो बीजेपी को समर्थन करें और विकास की गति को बनाये रखने में मदद करें. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता प्रदेश का विकास नहीं चाहती है तो फिर सत्ता लुटेरे के हाथ में दे दें. ये जनता पर निर्भर होता है कि वह किसे चुनना पसंद करती है.
सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार घोषित करते समय उसकी जाति का विचार नहीं करती. पार्टी कार्यकर्ता का विचार करती है. इसी क्रम में बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए एक कर्मठ कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें- त्रिपाठियों को हमने सिखाया राजनीति का ABCD: ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी