देवरिया: लॉकडाउन का असर अब शहर में घूम रहे बेजुबान जानवरों पर भी पड़ता दिख रहा है. ये जानवर सड़क पर रोटी की तलाश में घूम रहे हैं. सलेमपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी राय इन बेजुबान जानवरों के लिये अपनी पुलिस टीम के साथ दिल से लगे हुए हैं. वह इनके लिये बिस्कुट, रोटी, और पानी की व्यवस्था करते हैं.
कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 21 दिन के लिये लॉकडाउन किया गया. लॉक डाउन से पूरे देवरिया जिले में सन्नाटा पसरा हुआ है. इसके चलते सभी दुकानों समेत होटल भी बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से जानवरों को खाना नहीं मिल पा रहा है. महामारी के समय इंस्पेक्टर अश्वनी राय अपनी पुलिस टीम के साथ इन बेजुबान जानवरों के लिए खाना खाने की व्यवस्था करते हैं.
हमारे पुलिस अधीक्षक साहब की सभी लोगों से अपील है कि अपने अंश का कुछ हिस्सा इन बेजुबान जानवरों के लिये दान करें. उन्ही की मुहिम को आगे बढ़ाने और लोगों को इन जानवरों के प्रति जागरूक करने के लिए मैने यह कार्य शुरू किया है, जिसमे हमारी पूरी पुलिस टीम मनोयोग से लगी हुई है.
-इंस्पेक्टर, अश्वनी राय