ETV Bharat / state

कासगंज कांड : AAP ने निकाला कैंडल मार्च, शहीद कांस्टेबल को दी श्रद्धांजलि

जिले में आम आदमी पार्टी ने कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा हत्या कर दिए गए कांस्टेबल की याद में कैंडल मार्च निकाला. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रदेश नहीं संभल रहा है. उन्हें इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए. यही उनके लिए सबसे अच्छी जगह है.

aam aadmi party took out candle march
AAP ने निकाला कैंडल मार्च.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:19 PM IST

देवरिया : कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा सिपाही की निर्मम हत्या को लेकर बृहस्पतिवार की शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर शहीद की आत्मा के शान्ति के लिये कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधमुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया था, लेकिन जब खुद प्रदेश की पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे कर केवल मठ चलना चाहिए.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कासगंज में एक सिपाही की भाला से गोदकर शराब माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई और एक दारोगा पर भी शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया और उसके शरीर को खींच कर के बहुत दूर ले जाया गया. हम उस शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाले हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश से गुंडाराज खत्म हो जाएगा, लेकिन गुंडाराज खत्म नहीं हुआ है बल्कि यह तो और बढ़ गया है. जब पुलिस ही इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.

हरिनारायण चौहान ने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल पैदा हुआ है. प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. इन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इनसे उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है, न संभालने की इनके पास क्षमता है. अभी कुछ महीने पहले प्रदेश में आठ पुलिस वालों को अपराधियों ने मार दिया था. जब हमारे उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं घट रही हैं तो हम कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे. सरकार चलाना उनके बस की बात नहीं है. उनके लिए मठ चलाना ही सबसे अच्छी जगह है.

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ की राशि सम्मान के साथ दे. यही हमारी सरकार से मांग है.

देवरिया : कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा सिपाही की निर्मम हत्या को लेकर बृहस्पतिवार की शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर शहीद की आत्मा के शान्ति के लिये कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधमुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया था, लेकिन जब खुद प्रदेश की पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे कर केवल मठ चलना चाहिए.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कासगंज में एक सिपाही की भाला से गोदकर शराब माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई और एक दारोगा पर भी शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया और उसके शरीर को खींच कर के बहुत दूर ले जाया गया. हम उस शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाले हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश से गुंडाराज खत्म हो जाएगा, लेकिन गुंडाराज खत्म नहीं हुआ है बल्कि यह तो और बढ़ गया है. जब पुलिस ही इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.

हरिनारायण चौहान ने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल पैदा हुआ है. प्रदेश की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. इन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इनसे उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है, न संभालने की इनके पास क्षमता है. अभी कुछ महीने पहले प्रदेश में आठ पुलिस वालों को अपराधियों ने मार दिया था. जब हमारे उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं घट रही हैं तो हम कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे. सरकार चलाना उनके बस की बात नहीं है. उनके लिए मठ चलाना ही सबसे अच्छी जगह है.

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ की राशि सम्मान के साथ दे. यही हमारी सरकार से मांग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.