ETV Bharat / state

देवरिया में 9 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 80 - covid-19

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार को 9 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, पाए गए सभी मरीज 4 दिन पहले मुंबई से लौटे थे. एक साथ 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की खबर से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया.

deoria news
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:48 AM IST

देवरिया: मुंबई से लौटे 9 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन ने सभी संक्रमितों को सेंट्रल एकेडमी के AL 1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है.

पथरदेवा ब्लॉक स्थित सकतुआ गांव निवासी महिलाएं, रामपुर कारखाना के सिन्धुवा गांव निवासी तीन लोग और रुद्रपुर नकइल बरहज स्थित देईडीहा लार के कुण्डवली और भागलपुर के तेलियाकला के रहने वाले दो लोग 4 दिन पहले मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से देवरिया पहुंचे थे. इन्हें उनके गांव के ही प्राथमिक विद्यायल में क्ववारंटाइन किया गया था. 27 मई को इनके सैंपल कोरोना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. शनिवार रात आई जांच रिपोर्ट में सभी लोग पॉजिटिव पाए गए. सभी मरीजों को सोनूघाट के करीब बने सेंट्रल एकाडमी के AL 1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

etv bharat
सांकेतिक चित्र

मरीजों के गांव को किया गया सील

जिले में 9 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमितों के पूरे गांव को सील कर दिया. पथरदेवा ब्लॉक के सकतुआ, रामपुर कारखाना के सिन्धुवा, रुद्रपुर के नकइल बरहज स्थित देईडीहा लार और कुण्डवली भागलपुर के तेलियाकला इन सभी गांवों को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया.


9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सभी को सेंट्रल एकाडमी के AL 1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जिन-जिन गांव में ये केस मिले हैं, उन सभी गांवों की सील कर दिया गया और डॉक्टरों की टीम लगाकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

सीएमओ आलोक पाण्डेय

देवरिया: मुंबई से लौटे 9 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन ने सभी संक्रमितों को सेंट्रल एकेडमी के AL 1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है.

पथरदेवा ब्लॉक स्थित सकतुआ गांव निवासी महिलाएं, रामपुर कारखाना के सिन्धुवा गांव निवासी तीन लोग और रुद्रपुर नकइल बरहज स्थित देईडीहा लार के कुण्डवली और भागलपुर के तेलियाकला के रहने वाले दो लोग 4 दिन पहले मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से देवरिया पहुंचे थे. इन्हें उनके गांव के ही प्राथमिक विद्यायल में क्ववारंटाइन किया गया था. 27 मई को इनके सैंपल कोरोना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. शनिवार रात आई जांच रिपोर्ट में सभी लोग पॉजिटिव पाए गए. सभी मरीजों को सोनूघाट के करीब बने सेंट्रल एकाडमी के AL 1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

etv bharat
सांकेतिक चित्र

मरीजों के गांव को किया गया सील

जिले में 9 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमितों के पूरे गांव को सील कर दिया. पथरदेवा ब्लॉक के सकतुआ, रामपुर कारखाना के सिन्धुवा, रुद्रपुर के नकइल बरहज स्थित देईडीहा लार और कुण्डवली भागलपुर के तेलियाकला इन सभी गांवों को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया.


9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सभी को सेंट्रल एकाडमी के AL 1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जिन-जिन गांव में ये केस मिले हैं, उन सभी गांवों की सील कर दिया गया और डॉक्टरों की टीम लगाकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

सीएमओ आलोक पाण्डेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.