देवरियाः जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिले में 5 डॉक्टरों समेत 396 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 3 मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 16,491 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 148 लोगों को इस महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.
जारी है कोरोना का कहर
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज करीब तीन सौ से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमण के चपेट में आने से लोगों की मौत भी हो रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना से 3 लोगों की जहां मौत हो गई. वहीं 396 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 5 चिकित्सकों समेत पीएचसी और सीएचसी के कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. जिले में अब तक कोरोना के कुल 16,491 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2,784 है. जबकि, 13,559 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 148 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों में 2,631 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है, जबकि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित एमसीएच विंग में बने एल-2 अस्पताल में 76 लोगों का इलाज चल रहा है.
1,371 लोगों को लगा कोविड वैक्सीन का टीका
जिले में मंगलवार को 5 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 1,371 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 212 बुजुर्गों, 45 वर्ष से ऊपर के 492 लोगों के साथ एक हेल्थ केयर वर्कर, 9 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन की पहली और 657 लोगों को दूसरी डोज दी गई. कुल उपलब्धि 27.42 फीसदी रही.
इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
सीएमओ डॉक्टर आलोक पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सैंपलिंग के साथ ही अन्य जांच बढ़ा दी गई है. लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा 45 वर्ष के ऊपर के लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है.