देवरिया: पूरे देश मे तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में जमात से जुड़े लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है. वही खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के 14 लोगों का सैम्पल शनिवार को जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया. हालांकि सभी जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग ने चैन की सांस ली. फिलहाल सभी को आइसोलेशन पर रखा गया है.
शनिवार को खुखुन्दू थानाध्य्क्ष को किसी ने फोन पर जानकारी दी थी कि खजूरी गांव में एक मौलाना के घर शाहीन बाग दिल्ली के रहने वाले 14 लोग एक कमरे में छिपकर रह रहे हैं. वह सभी लोग तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं, जिसके बाद थानाध्यक्ष श्याम सुन्दर तिवारी दलबल के साथ खजूरी गांव पहुंचे.
पुलिस ने इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जमातियों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें जिला महिला अस्पताल में बने 100 बेड वाले आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया. इसके बाद सभी का सैम्पल जांच के लिये बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा.
वहीं देर शाम रविवार को सभी 14 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली. फिलहाल सभी लोगों को अभी 14 दिन के लिये आइसोलेट किया गया है.
खजूरी गांव में जमात से ताल्लुक रखने वाले 14 लोग मिले थे, जिनका सैम्पल जांच के लिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. फिलहाल सभी की रिपोर्ट संतोष जनक है. सभी निगेटिव पाये गये है, लेकिन अभी सभी लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जायेगा. अगर 14 दिन में कोई सिमटन्स नहीं पाये जाएंगे तो उसके बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
-आलोक पाण्डेय, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक