देवरिया: सड़कों पर लावारिस घूम रहे गोवंश को काटे जाने का सिलसिला चालू है. वहीं गोवंश को मारकर उसका मांस खाने वाले छह से ज्यादा नटों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उनके पास बचे मांस को बरामद किया और जमीन में दफन किया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.
गोवंश को मारने पर हुई गिरफ्तारी
मामला सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मझौली राज कस्बा के नोनिया टोले का है. जहां एक मुखबिर ने सलेमपुर कोतवाल अश्वनी राय को फोन कर सूचना दी की कुछ लोग गोवंश को मार कर उसका मांस खा रहे हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही सलेमपुर कोतवाल ने हमराहियों के साथ पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान मौके से पुलिस ने 11 नटों को गिरफ्तार कर उनके पास से मारे गए गोवंश के बचे मांस को बरामद किया.
मझौली राज कस्बे के नोनिया टोले में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस खा रहे थे, जिसकी सूचना एक मुखबिर ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर गौ मांस बरामद किया, जिसका नमूना जांच के लिए भेजा गया है. यह लोग गोवंश के चमड़े की तस्करी भी करते हैं, जिसमें 11 नटों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.
अश्वनी राय, इंस्पेक्टर