ETV Bharat / state

चित्रकूट: गाय की मौत से आहत युवक ने की आत्मदाह की कोशिश - नगर पंचायत की उदासीनता के चलते आत्मदाह की कोशिश

यूपी के चित्रकूट में एक युवक के घर के सामने भरे गंदे पानी में करंट उतरने से एक गाय की मौत हो गई. जिससे आहत होकर एक युवक ने केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने उसे बचाया.

self immolation
आत्मदाह की कोशिश की.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:15 AM IST

चित्रकूट: मानिकपुर नगर पंचायत में एक युवक के घर के सामने भरे पानी में करंट उतरने से एक गाय की मौत हो गई. इससे आहत होकर युवक ने केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने उसे बचाया. युवक का कहना है कि कई बार उसने स्थानीय समस्याओं को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज गाय मरी है कल किसी और की जान जा सकती है.

युवक ने की आत्मदाह की कोशिश.

नगर पंचायत मानिकपुर का उदासीन रवैया
आत्मदाह की कोशिश करने वाले कमलेश पाठक का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत मानिकपुर को लिखित अवगत करा रहा था कि उसके घर के सामने मोहल्ले का गंदा पानी भरा रहता है. पूरे गोविंदनगर में गंदे पानी की निकासी न होने से गंदगी का माहौल है. मच्छर और बदबू से सभी लोग परेशान हैं पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की ओर से इस संबंध में न ही कोई आश्वासन दिया गया और न ही कोई उचित कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13

कमलेश पाठक ने कहा कि इसके अलावा नगर पंचायत की ओर से लगाए गए स्ट्रीट लाइट के पोल से उतरा करंट गंदे पानी में फैल गया. जिसकी चपेट में आने से एक गोवंश की जान चली गई. आगे यहां पर कई लोगों को जान का खतरा है. इन सभी बातों पर कार्रवाई को लेकर मजबूरन मुझे मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने पर मजबूर होना पड़ा.

चित्रकूट: मानिकपुर नगर पंचायत में एक युवक के घर के सामने भरे पानी में करंट उतरने से एक गाय की मौत हो गई. इससे आहत होकर युवक ने केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने उसे बचाया. युवक का कहना है कि कई बार उसने स्थानीय समस्याओं को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज गाय मरी है कल किसी और की जान जा सकती है.

युवक ने की आत्मदाह की कोशिश.

नगर पंचायत मानिकपुर का उदासीन रवैया
आत्मदाह की कोशिश करने वाले कमलेश पाठक का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत मानिकपुर को लिखित अवगत करा रहा था कि उसके घर के सामने मोहल्ले का गंदा पानी भरा रहता है. पूरे गोविंदनगर में गंदे पानी की निकासी न होने से गंदगी का माहौल है. मच्छर और बदबू से सभी लोग परेशान हैं पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की ओर से इस संबंध में न ही कोई आश्वासन दिया गया और न ही कोई उचित कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13

कमलेश पाठक ने कहा कि इसके अलावा नगर पंचायत की ओर से लगाए गए स्ट्रीट लाइट के पोल से उतरा करंट गंदे पानी में फैल गया. जिसकी चपेट में आने से एक गोवंश की जान चली गई. आगे यहां पर कई लोगों को जान का खतरा है. इन सभी बातों पर कार्रवाई को लेकर मजबूरन मुझे मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने पर मजबूर होना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.