ETV Bharat / state

चित्रकूट: कोटा आवंटन में धांधली के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन - यूपी की खबरें

चित्रकूट के राजापुर तहसील में प्रधान द्वारा कोटा आवंटन में धोखाधड़ी मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रधान ने धांधली करने के साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. इससे आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर धरना देते हुए कार्रवाई की मांग की.

Chitrakoot news
Chitrakoot news
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:32 PM IST

चित्रकूट: राजापुर तहसील के एक गांव के स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने ग्राम प्रधान की कारगुजारियों से परेशान होकर कलक्ट्रेट परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि, प्रशासन के आदेश के बाद भी स्वयं सहायता समूह को खाद्य आपूर्ति विभाग से मिलने वाले कोटे में धोखाधड़ी हुई. ग्राम प्रधान ने फर्जीवाड़ा कर अपने चहेतों के पक्ष में प्रस्ताव कर दिया और विरोध करने पर महिलाओं के साथ अभद्रता की.

'योग्य होने के बावजूद नहीं मिला था कोटा'

राजापुर तहसील के अरछा बरेठी गांव के स्वयं सहायता समहू की सैकड़ों महिलाओं ने ग्राम प्रधान से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव का कोटा निरस्त था. प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान की समिति द्वारा कोटे के लिए खुली बैठक की जा रही थी. इसमें गांव की स्वयं सहायता समूह की एक महिला को कोटा देने के नियमानुसार योग्य होने के बावजूद ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते कोटा नहीं मिला. प्रधान ने अपने चहेते को कोटा दे दिया. इसका विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज अभद्रता कर उन्हें भगा दिया.

सैकड़ों महिलाओं ने डीएम ऑफिस पहुंचकर किया प्रदर्शन

इस मामले में महिलाओं ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं हुई. इससे आक्रोशित स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नियमानुसार कोटा में स्वयं सहायता समूह को पहली वरीयता दी जाए.

चित्रकूट: राजापुर तहसील के एक गांव के स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने ग्राम प्रधान की कारगुजारियों से परेशान होकर कलक्ट्रेट परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि, प्रशासन के आदेश के बाद भी स्वयं सहायता समूह को खाद्य आपूर्ति विभाग से मिलने वाले कोटे में धोखाधड़ी हुई. ग्राम प्रधान ने फर्जीवाड़ा कर अपने चहेतों के पक्ष में प्रस्ताव कर दिया और विरोध करने पर महिलाओं के साथ अभद्रता की.

'योग्य होने के बावजूद नहीं मिला था कोटा'

राजापुर तहसील के अरछा बरेठी गांव के स्वयं सहायता समहू की सैकड़ों महिलाओं ने ग्राम प्रधान से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव का कोटा निरस्त था. प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान की समिति द्वारा कोटे के लिए खुली बैठक की जा रही थी. इसमें गांव की स्वयं सहायता समूह की एक महिला को कोटा देने के नियमानुसार योग्य होने के बावजूद ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते कोटा नहीं मिला. प्रधान ने अपने चहेते को कोटा दे दिया. इसका विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज अभद्रता कर उन्हें भगा दिया.

सैकड़ों महिलाओं ने डीएम ऑफिस पहुंचकर किया प्रदर्शन

इस मामले में महिलाओं ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं हुई. इससे आक्रोशित स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नियमानुसार कोटा में स्वयं सहायता समूह को पहली वरीयता दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.