ETV Bharat / state

चित्रकूट की राजकुमारी ने पीएम मोदी से किया सीधा संवाद - पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की

पीएम मोदी ने बुधवार को पीएम आवास योजना के कार्यक्रम में जनता के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान पीएम ने कई लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. चित्रकूट की लाभार्थी राजकुमारी ने कहा कि वो बहुत खुश हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ संवाद.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ संवाद.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:26 PM IST

चित्रकूट: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को ऑनलाइन किश्त देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चित्रकूट जनपद के निवासी लाभार्थी राजकुमारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम मोदी ने राजकुमारी से कच्चे घर में हो रही असुविधा और पक्का घर बनने के बाद उनकी जीवनशैली में होने वाले बदलाव को जानने की कोशिश की. वहीं राजकुमारी ने बताया कि शासन की सभी सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ संवाद.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर राजकुमारी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. पीएम मोदी ने राजकुमारी से आवास की धनराशि की जानकारी ली और शुभकामनाएं भी दी. लाभार्थी महिला राजकुमारी ने पीएम मोदी से कहा कि गांव में पानी की समस्या है, गांव में हैंडपंप की कमी है. हालांकि इसके बाद कनेक्शन कट गया और प्रधानमंत्री दूसरे जिले के लाभार्थी से बात करने लगे.

लाभार्थी महिला राजकुमारी ने बताया कि शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन योजना, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन जैसी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें पूरा लाभ मिल रहा है. यूपी के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पीएम मोदी ने आज 6 लाख 10 हजार लोगों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया है, जिन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत लाभ मिल रहा है. वहीं 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों को पहली किश्त दी जा रही है. 80 हजार लोगों को पहली किश्त मिल चुकी है और उन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 22 लाख लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे. वहीं 14 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभ मिल चुका है.

चित्रकूट: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को ऑनलाइन किश्त देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चित्रकूट जनपद के निवासी लाभार्थी राजकुमारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम मोदी ने राजकुमारी से कच्चे घर में हो रही असुविधा और पक्का घर बनने के बाद उनकी जीवनशैली में होने वाले बदलाव को जानने की कोशिश की. वहीं राजकुमारी ने बताया कि शासन की सभी सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ संवाद.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद कर राजकुमारी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. पीएम मोदी ने राजकुमारी से आवास की धनराशि की जानकारी ली और शुभकामनाएं भी दी. लाभार्थी महिला राजकुमारी ने पीएम मोदी से कहा कि गांव में पानी की समस्या है, गांव में हैंडपंप की कमी है. हालांकि इसके बाद कनेक्शन कट गया और प्रधानमंत्री दूसरे जिले के लाभार्थी से बात करने लगे.

लाभार्थी महिला राजकुमारी ने बताया कि शौचालय, राशन कार्ड, पेंशन योजना, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन जैसी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें पूरा लाभ मिल रहा है. यूपी के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पीएम मोदी ने आज 6 लाख 10 हजार लोगों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया है, जिन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत लाभ मिल रहा है. वहीं 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों को पहली किश्त दी जा रही है. 80 हजार लोगों को पहली किश्त मिल चुकी है और उन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 22 लाख लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे. वहीं 14 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभ मिल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.