ETV Bharat / state

मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव: गांव गिदुरहा में भयमुक्त दिखे मतदाता, 40 सालों से था संवेदनशील - ग्रामीणों ने भयमुक्त होकर किया मतदान

यूपी के मानिकपुर विधानसभा में सुबह से ही शांतिपूर्ण मतदान जारी है. जहां बड़ी संख्या में वोटर अपने मतों का इस्तमाल कर रहे हैं. वहीं 40 साल से संवेदनशील रहा गिदुरहा पोलिंग बूथ पर इस बार मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करते दिखे.

संवेदनशील मतदेय स्थल में भय मुक्त मतदान
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 5:27 PM IST

चित्रकूट: जिले की मानिकपुर विधानसभा स्थित गांव गिदुरहा, जो कि हमेशा से संवेदनशील मतदान स्थलों में शामिल था. सोमवार को उपचुनाव की वोटिंग के दौरान यहां ग्रामीण बिना भय के मतदान करते दिखे. इसी दौरान ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 40 साल से दस्यु प्रभावित इस गांव में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ, लेकिन इस बार हम लोग यहां बिना भय के मतदान कर रहे हैं.

गांव गिदुरहा में ग्रामीणों ने भय मुक्त होकर किया मतदान.

पढ़ें: मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव: सखी मतदान केंद्र पर महिलाकर्मी ही कराएंगी मतदान

ग्रामीणों ने भय मुक्त होकर किया मतदान
जिले की मानिकपुर विधानसभा गांव गिदुराहा जो कि हमेशा संवेदनशील मतदान स्थल में शामिल था, वहीं सोमवार को उपचुनाव की वोटिंग ग्रामीण बिना भय के मतदान कर रहे हैं. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि डाकुओं के राज के चलते इस गांव में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ लेकिन इस बार हम लोग यहां पर बिना भय के मतदान कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब डकैत चित्रकूट जनपद में नहीं हैं. सुबह से ही ग्रामीण घर से बाहर निकल कर मतदान के लिए जाते दिखे, यहां पर कुल मतदाता संख्या 1048 है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस पाठा क्षेत्र में बदमाश गया बाबा से लेकर ददुआ, अंबिका प्रसाद के बाद ठोकिया बलखड़िया के समाप्त होने के बाद सात लाख के इनामी डाकू बबली ने कमान संभाली थी. पिछले महीने हुई मध्यप्रदेश पुलिस की मुठभेड़ के दौरान डाकू बबली उसका दायां हाथ और मशहूर लवली मुठभेड़ में ढेर हो गया था.

चित्रकूट: जिले की मानिकपुर विधानसभा स्थित गांव गिदुरहा, जो कि हमेशा से संवेदनशील मतदान स्थलों में शामिल था. सोमवार को उपचुनाव की वोटिंग के दौरान यहां ग्रामीण बिना भय के मतदान करते दिखे. इसी दौरान ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 40 साल से दस्यु प्रभावित इस गांव में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ, लेकिन इस बार हम लोग यहां बिना भय के मतदान कर रहे हैं.

गांव गिदुरहा में ग्रामीणों ने भय मुक्त होकर किया मतदान.

पढ़ें: मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव: सखी मतदान केंद्र पर महिलाकर्मी ही कराएंगी मतदान

ग्रामीणों ने भय मुक्त होकर किया मतदान
जिले की मानिकपुर विधानसभा गांव गिदुराहा जो कि हमेशा संवेदनशील मतदान स्थल में शामिल था, वहीं सोमवार को उपचुनाव की वोटिंग ग्रामीण बिना भय के मतदान कर रहे हैं. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि डाकुओं के राज के चलते इस गांव में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ लेकिन इस बार हम लोग यहां पर बिना भय के मतदान कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब डकैत चित्रकूट जनपद में नहीं हैं. सुबह से ही ग्रामीण घर से बाहर निकल कर मतदान के लिए जाते दिखे, यहां पर कुल मतदाता संख्या 1048 है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस पाठा क्षेत्र में बदमाश गया बाबा से लेकर ददुआ, अंबिका प्रसाद के बाद ठोकिया बलखड़िया के समाप्त होने के बाद सात लाख के इनामी डाकू बबली ने कमान संभाली थी. पिछले महीने हुई मध्यप्रदेश पुलिस की मुठभेड़ के दौरान डाकू बबली उसका दायां हाथ और मशहूर लवली मुठभेड़ में ढेर हो गया था.

Intro:चित्रकूट मानिकपुर विधानसभा 237 सुदूर के गाए गिदुरहा जो कि हमेशा से संवेदनशील मतदान स्थलों में शामिल था ।आज यहां के ग्रामीण बिना भय के मतदान कर रहे हैं। ग्रामीणों का कथन है कि 40 दशक से दस्सु प्रभावित इस गांव में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए पर आज हम लोग यहां बिना भय के मतदान कर रहे हैं।


Body:चित्रकूट मानिकपुर विधानसभा 237 के सुदूर के गांव गिदुराहा जो कि हमेशा संवेदनशील मतदान स्थल में शामिल था ग्रामीण बिना भय के मतदान कर रहे ग्रामीणों कथन डाकू प्रभावित इस गांव में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ। आज हम लोग यहां पर बिना भय के मतदान कर रहे हैं। क्योंकि आज डकैत चित्रकूट जनपद में नहीं है ।आज सुबह से ही ग्रामीण घर से बाहर निकल कर मतदान स्थल में देखे जा रहे हैं। यहां पर कुल मतदाता संख्या 1048 है जिसके सापेक्ष पुरुषों ने अभी तक 180 वोट तो महिलाओं ने 125 वोट देकर अपनी भागीदारी निभाई है ।ग्रामीणों ने बताया कि इस पाठा क्षेत्र में गया बाबा से लेकर ददुआ ,अंबिका प्रसाद के बाद ठोकिया बलखड़िया इनके समाप्त होने के बाद 7 लाख के इनामी डाकू बबली ने अपना सर उठाया पिछले महीना हुई मध्यप्रदेश पुलिस की मुठभेड़ के दौरान डाकू बबली उसका दाया हाथ से मशहूर लवली मुठभेड़ में ढेर हो गया। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके साथी और सहयोगियों को उनके अत्याधुनिक हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिससे इन सुदूर के गांव में शांति व्याप्त है और हम इस समय निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं
बाइट-सारदा प्रसाद(ग्रामीण गिदुरहा)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.