चित्रकूट: जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां ताऊ ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
चित्रकूट में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां पर एक ताऊ ने अपनी ही भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद जाकर घटना में प्रयुक्त असलहे के साथ सरेंडर कर दिया. मामला जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र का है. /हां एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ एक दिन घर से बाहर थी और जब वह लौट कर घर आई तो ताऊ ने गुस्से में उसका कत्ल कर दिया.
मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष थी और आगामी 12 फरवरी को उसकी शादी भी होनी थी. किशोरी के घर से बाहर जाने को लेकर परिजन नाराज थे. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या हुई है. इसमें पूछताछ के दौरान पता चला कि ताऊ ने अवैध संबंधों के शक में भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, पं. जवाहरलाल नेहरू के 'पंडित' लिखने पर उठाए सवाल
बताया गया कि युवती गुरुवार को लापता हो गई थी. जिसके लौटने के बाद युवती को ताऊ समझा रहे थे, लेकिन युवती अपने ताऊ की बात नहीं मानी रही थी और जिद पर अड़ी थी. इस पर ताऊ को गुस्सा आया और उसने गोली मार दी.