चित्रकूट : दो नाबालिग किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पेड़ में शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. परिजनों की चुप्पी के कारण मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना को आत्महत्या ही बताया है.
क्या है पूरा मामला?
- जिले की मऊ थाना क्षेत्र की घटना.
- आम की बगीचे में लगे पेड़ में दो किशोरियों के शव संदिग्ध हालत में रस्सी से लटके मिले.
- परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
- पुलिस अभी इसे आत्महत्या ही मान रही है.
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
- बच्चियों के पिता भी किसी तरह की बात से इनकार कर रहे हैं.
- परिजन भी इसे आत्महत्या ही बता रहे हैं.
दोनों लड़कियां दोपहर 1 बजे घर से निकली थी और साथ में रस्सी भी ले गई थी. उसके बाद लगभग 3 बजे हत्या करने की सूचना मिली थी. दोनों लड़कियां साथ-साथ रहा करती थी. परिजनों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
- मनोज कुमार झा, एसपी