चित्रकूटः प्रयागराज से चलकर लोकमान्य टर्मिनल तक जाने वाली (22130) अप तुलसी एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस-12 में आग लगने का मामला सामने आया है. ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही आनन-फानन में यात्री बोगी से उतरकर नीचे भागने लगे. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना से किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. एहतियात के तौर पर रेलवे के ट्रेन संचालन संबंधित कर्मचारियों ने निरीक्षण कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया.
प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली सुपरफास्ट तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की बात से हड़कंप मच गया. मानिकपुर पहुंचने से एक स्टेशन पहले पन्हाई में स्टेशन पर अचानक ट्रेन के शौचालय से धुंआ उठने लगा. मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. यात्री ट्रेन रुकते ही उतरकर नीचे प्लेटफार्म पर भागने लगे. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने अग्निशामक यंत्र के द्वारा आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: खदान की सुरक्षा में तैनात गनरों ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
यात्रियों ने बताया कि हमें कुछ जलने की बदबू आ रही थी. जब हम लोगों ने गौर से देखा तो बोगी के बाथरूम से धुंआ उठ रहा है. यह बात बोगी में चारों तरफ फैल गई और कोहराम सा मच गया. हम लोग नीचे उतरे और रेलवे के कर्मचारियों को सूचित किया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने आग पर काबू पाया.