चित्रकूट: 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर चित्रकूट के रत्न नानाजी देशमुख के प्रकल्प दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्य धाम में योग जन जागरूकता अभियान चलाकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया. 2 से 6 जून तक चलने वाले इस योग शिविर में स्थानीय लोग पहुंचे हैं. इसमें काफी महिलाएं और बच्चे शामिल भी शामिल हुए हैं.
इस शिविर में प्रशिक्षित होने के बाद प्रशिक्षक अलग-अलग केंद्रों में जाकर 7 से 21 जून तक योग का अभ्यास कराएंगे. इसके लिए सम्पूर्ण चित्रकूट में 50 से अधिक केंद्र बनाये गये हैं. आम लोगों को योग प्रशिक्षण देने के लिए शिविर में 12 समूह बनाए गए हैं. ये लोग चित्रकूट के 50 किलो मीटर की परिधि के क्षेत्र में आने वाले केंद्रों पर जाकर योग सिखाएंगे.
इसके लिए प्रत्येक केंद्र में एक पुरुष और एक महिला प्रशिक्षक भेजे जाने की योजना है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बड़े सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक के चलते छोटे केंद्र बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा.