ETV Bharat / state

चित्रकूट में कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि, हॉटस्पॉट घोषित हुआ गांव - पतौड़ा गांव

यूपी के चित्रकूट में कोरोना के तीन नए केस आये हैं. तीनों संक्रमित महाराष्ट्र और गुजरात से आए थे. संबंधित संक्रमितों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.

चित्रकूट समाचार.
गांव में पुलिस तैनात.
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:48 PM IST

चित्रकूट: जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. प्रशासन ने संबंधित मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है. ग्रामीणों को अति आवश्यक काम के लिए ही घरों से बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लगातार गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है.

3 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित ये तीनों मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से चित्रकूट वापस आए हैं. इनके साथ और भी मजदूर आए थे, जिनकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. प्रशासन ने संबंधित गांव को हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील कर दिया है. गांव में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. होम डिलीवरी जैसी सुविधाओ के लिए कुछ छूट दी जा रही हैं. इनके अलावा गांव के अंदर मेडिकल टीम और स्वच्छता कर्मी अपनी सुविधाओं से लैस होकर ही गांव में प्रवेश करेंगे.

तीनों संक्रमित बांदा में आइसोलेट

गांव के सरपंच और सचिव को गांव की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की भी जांच की जा रही है. उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज बांदा में आइसोलेट किया गया है. गांव में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा प्रत्येक घर के बाहर सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

डीेएम मे किया हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा

चित्रकूट के डीएम शेषमणि पांडे ने हॉटस्पॉट गांवों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने गांव के लोगों को समझाया कि सभी ग्रामीण मास्क लगाएं, घरों से बाहर न निकलें, लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें और घबराने की जरूरत नहीं है. डीएम शेषमणि पांडे ने बताया कि जिले में 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक व्यक्ति पतौड़ा गांव का निवासी है. दो व्यक्ति वरद्वारा गांव के निवासी हैं. यह तीनों व्यक्ति बाहर से आए हैं. गांव को हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील किया जा चुका है.

चित्रकूट: जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. प्रशासन ने संबंधित मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है. ग्रामीणों को अति आवश्यक काम के लिए ही घरों से बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लगातार गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है.

3 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित ये तीनों मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से चित्रकूट वापस आए हैं. इनके साथ और भी मजदूर आए थे, जिनकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. प्रशासन ने संबंधित गांव को हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील कर दिया है. गांव में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. होम डिलीवरी जैसी सुविधाओ के लिए कुछ छूट दी जा रही हैं. इनके अलावा गांव के अंदर मेडिकल टीम और स्वच्छता कर्मी अपनी सुविधाओं से लैस होकर ही गांव में प्रवेश करेंगे.

तीनों संक्रमित बांदा में आइसोलेट

गांव के सरपंच और सचिव को गांव की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की भी जांच की जा रही है. उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज बांदा में आइसोलेट किया गया है. गांव में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा प्रत्येक घर के बाहर सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

डीेएम मे किया हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा

चित्रकूट के डीएम शेषमणि पांडे ने हॉटस्पॉट गांवों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने गांव के लोगों को समझाया कि सभी ग्रामीण मास्क लगाएं, घरों से बाहर न निकलें, लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें और घबराने की जरूरत नहीं है. डीएम शेषमणि पांडे ने बताया कि जिले में 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक व्यक्ति पतौड़ा गांव का निवासी है. दो व्यक्ति वरद्वारा गांव के निवासी हैं. यह तीनों व्यक्ति बाहर से आए हैं. गांव को हॉटस्पॉट एरिया में तब्दील किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.