चित्रकूट: जिले में होने वाली सातवीं आर्थिक गणना का जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस आर्थिक गणना कार्य में 550 कर्मी लगाए गए हैं. यह जिम्मेदारी सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड को दी गई है. वर्ष की समायावधि में गांव-गांव और शहर में जाकर आर्थिक गणना की जाएगी. आर्थिक गणना की शुरुआत 1977 में की गई थी.
इस वर्ष होगी 7वीं आर्थिक गणना
- जिले में इस वर्ष 7वीं आर्थिक गणना की जा रही है.
- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने इसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया.
- इस वर्ष आर्थिक गणना कार्य मे 550 कर्मी लगाए गए हैं.
- यह जिम्मेदारी CSC गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड को दी गई है.
- गांव, कस्बा और शहरों में जाकर आर्थिक गणना का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट: ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-व्यापार के विरोध में व्यापारी, निकाली रथ यात्रा