ETV Bharat / state

चित्रकूट में अघोषित बिजली कटौती, सपा विधायक ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन - samajwadi party mla anil pradhan

शुक्रवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने चित्रकूट में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर हम लोग परेशान होंगे, तो विद्युत विभाग भी परेशान होगा.

ईटीवी भारत
सदर विधायक अनिल प्रधान का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 10:10 PM IST

चित्रकूट: बेहिसाब बिजली कटौती के विरोध में चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार 22 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है. असलियत में केवल 12 घंटे बिजली क्यों दी जा रही है. अगर हम लोग परेशान होंगे, तो विद्युत विभाग भी परेशान होगा.

प्रदर्शन करते सदर विधायक अनिल प्रधान

विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि चित्रकूट से लेकर लखनऊ तक बात उठाई जाएगी. मैं खुद सदन में इस बात पर सवाल पूछूंगा कि 22 घंटा तक विद्युत आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है और 12 घंटे बिजली की सप्लाई क्यों हो रही है. चित्रकूट में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और उर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चित्रकूट में बेहिसाब बिजली कटौती हो रही है. इस अघोषत कटौती से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेहद परेशान है. लोग वैसे ही भीषण गर्मी से परेशान थे. बिजली न आने के कारण लोगों को समय से पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. किसानों के गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. बिजली कटौती के कारण उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- योगी के बुलडोजर का सामना करेंगे किसानों के ट्रैक्टर

चुनाव के बाद से बिजली कटौती बढ़ गयी. इससे जनता परेशान है. चित्रकूट में भी लगातार 12 से 13 घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इससे लोगों की परेशानी इस भीषण गर्मी में और बढ़ गयी है. सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि चेकिंग के नाम पर गरीब तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है.

कई बार इसकी लिखित शिकायत भी की गई. विद्युत विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. विद्युत विभाग को विद्युत कटौती में सुधार के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर सुधार नहीं होता है, तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चित्रकूट: बेहिसाब बिजली कटौती के विरोध में चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार 22 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है. असलियत में केवल 12 घंटे बिजली क्यों दी जा रही है. अगर हम लोग परेशान होंगे, तो विद्युत विभाग भी परेशान होगा.

प्रदर्शन करते सदर विधायक अनिल प्रधान

विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि चित्रकूट से लेकर लखनऊ तक बात उठाई जाएगी. मैं खुद सदन में इस बात पर सवाल पूछूंगा कि 22 घंटा तक विद्युत आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है और 12 घंटे बिजली की सप्लाई क्यों हो रही है. चित्रकूट में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और उर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चित्रकूट में बेहिसाब बिजली कटौती हो रही है. इस अघोषत कटौती से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेहद परेशान है. लोग वैसे ही भीषण गर्मी से परेशान थे. बिजली न आने के कारण लोगों को समय से पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. किसानों के गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. बिजली कटौती के कारण उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- योगी के बुलडोजर का सामना करेंगे किसानों के ट्रैक्टर

चुनाव के बाद से बिजली कटौती बढ़ गयी. इससे जनता परेशान है. चित्रकूट में भी लगातार 12 से 13 घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इससे लोगों की परेशानी इस भीषण गर्मी में और बढ़ गयी है. सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि चेकिंग के नाम पर गरीब तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है.

कई बार इसकी लिखित शिकायत भी की गई. विद्युत विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. विद्युत विभाग को विद्युत कटौती में सुधार के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर सुधार नहीं होता है, तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.