चित्रकूट : मानिकपुर विधानसभा पहुंचे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विकासखंड के मीटिंग हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चौपाल की. साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में कर्मचारी और अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा की. इसके अलावा विधानसभा में जल विद्युत और विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं का जल्द निपटारा करने की बात कही है.
राज्य मंत्री ने की जन चौपाल
- पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मानिकपुर विधानसभा पहुंचे.
- मंत्री पद लेने के बाद उनका मानिकपुर का यह पहला दौरा था.
- मानिकपुर विकासखंड पहुंचकर चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ चौपाल की.
- मंत्री ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पात्रों को लाभ न मिलने पर कर्मचारियों-अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही.
पदाधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग आईडीएफ मीटर पर मनमाने तरीके से बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहा है. साथ ही अधिकारी विद्युत बिल संशोधन के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं.
मैं जल्द ही अधिकारियों से मीटिंग कर आदेशित करूंगा कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए. मेरी अनुपस्थिति में भी आप लोग गांव-गांव पहुंचकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समय समय पर जायजा लेते रहें, ताकि गरीबों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके.
-चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्य मंत्री पी डब्लू डी