चित्रकूट: 10 मार्च की शाम से आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एक्टिव मोडमें आयेजिला प्रशासन ने जगह-जगह लगे सभी पार्टी के होर्डिंग और पोस्टरों कोउतरवा दिया. वहींमेन रोड पर बिजली विभाग के पंडित दीनदयाल ज्योति योजना केलगे पोस्टर अभी तक नहीं हटवाए गए हैं.
जब इस संबंध में विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों से बात हो हुई है.जब तक कोई नया आदेश नहीं आता है तो विद्युत विभाग उसे नहीं हटवाएगा.