ETV Bharat / state

चित्रकूट: आचार संहिता लागू होने के बावजूद नहीं हटाए गए सरकारी योजना के बैनर-पोस्टर - यूपी न्यूज

चित्रकूट में अधिसूचना लगने के बावजूद जगह-जगह विद्युत विभाग द्वारा लगवाए पोस्टरों को नहीं उतारा गया, लेकिन मेन रोड में लगे इन पोस्टरों की हटाने की जहमत नहीं उठाई गई. आज भी ये पोस्टर और बैनर सड़क के किनारे लगे हुए हैं.

जानकारी देते अधिशाषी अभियंता.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 10:07 PM IST

चित्रकूट: 10 मार्च की शाम से आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एक्टिव मोडमें आयेजिला प्रशासन ने जगह-जगह लगे सभी पार्टी के होर्डिंग और पोस्टरों कोउतरवा दिया. वहींमेन रोड पर बिजली विभाग के पंडित दीनदयाल ज्योति योजना केलगे पोस्टर अभी तक नहीं हटवाए गए हैं.

जानकारी देते अधिशाषी अभियंता.


जब इस संबंध में विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों से बात हो हुई है.जब तक कोई नया आदेश नहीं आता है तो विद्युत विभाग उसे नहीं हटवाएगा.

चित्रकूट: 10 मार्च की शाम से आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एक्टिव मोडमें आयेजिला प्रशासन ने जगह-जगह लगे सभी पार्टी के होर्डिंग और पोस्टरों कोउतरवा दिया. वहींमेन रोड पर बिजली विभाग के पंडित दीनदयाल ज्योति योजना केलगे पोस्टर अभी तक नहीं हटवाए गए हैं.

जानकारी देते अधिशाषी अभियंता.


जब इस संबंध में विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों से बात हो हुई है.जब तक कोई नया आदेश नहीं आता है तो विद्युत विभाग उसे नहीं हटवाएगा.

Intro:एंकर-चित्रकूट में 10मार्च की शाम को अधिसूचना की घोषणा के बाद से की एक्टिव मोड़ में आया जिला प्रशासन ने जगह जगह लगे सभी पार्टी के सुभकामनाओं और पार्टी प्रचार के होल्डिंग और पोस्टरों को जिला प्रशासन ने उतरवा दिया वही बिजली विभाग ने पंडित दीनदयाल ज्योति योजना के पोस्टर मेन रोड लगे कही न कही पार्टी का प्रचार कर रहे हैं


Body:वीओ--चित्रकूट अधिसूचना लगने के बावजूद जगह-जगह विधुत विभाग द्वारा लगवाए पोस्टरों को नही उत्तर गया है जब के कुछ समय पहले ही यही विभाग इन्ही पोस्टरों को अपने कर्मचारियों को लगा कर गांव-गांव और कस्बो से हटवाया जा रहा था पर मेनरोड में लगे इन पोस्टरों की हटाने की जहमत नही उठाई गई आज भी ये पोस्टर और बैनर सड़क के किनारे लगे अपनी योजनाओं का बखान करते दिख जाएगे ।जब इस संबंध में विधुत विभाग के संबंधित अधिकारी से जानकारी जी गई कि आखीर ये पोस्टर क्यूं नही हटवाएंगे तो सुनिए जनाब की जुबानी साहब का कहना है कि उच्च अधिकारियों से बात हो गई है पी एम और सी एम की फ़ोटो लगे पोस्टर और बैनर आदर्श आचार संहिता के अंतर गत नही आते है तो विधुत विभाग उसे नही हटवेगा जब तक कोई नया आदेश नही आता है।


Conclusion:फ़ वीओ- कल तक यही विभाग कर्मचारी लगवा कर रातो दिन पोस्टेट और बैनर निकलवा रहा था आखिर देखना ये होगा कि विपक्ष पार्टी इसमे क्या प्रतिक्रिया देती है
बाइट -अहिबरण( अधिशाषी अभियंता चित्रकूट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.