ETV Bharat / state

कोरोना जंग के हीरो: चित्रकूट में डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी का फूलों की वर्षा से स्वागत - चित्रकूट में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ सफाईकर्मियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया.

कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की गई वर्षा
कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की गई वर्षा
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:40 AM IST

चित्रकूट: जनपद में कोरोना वायरस के वॉरियर्स का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया गया. कस्बे में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर्स की टीम के साथ सफाईकर्मियों का भी स्वागत फूल की वर्षा करके किया गया. वहीं सफाईकर्मियों ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा भी इतना भव्य स्वागत कभी होगा.

फूलों की वर्षा कर किया गया स्वागत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्यों को कर रहे हैं. वहीं जनता ने डॉक्टर और कर्मचारियों का स्वागत घरों की छतों और खिड़कियों से फूलों की वर्षा कर करके किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
अपर पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ सफाईकर्मियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया. नगर वासियों ने फूलों की वर्षा कर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी की आरती उतारी. नगर के लोगों ने इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा.

जनपद में नहीं आए कोरोना वायरस के एक भी केस
अपर पुलिस अधीक्षक ने आगाह करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी सभी लोग निरंतर सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने संदेश देते हुए कहा है कि यह सभी लोगों की सजगता का ही नतीजा है कि चित्रकूट जनपद में एक भी कोरोना वायरस संक्रमण का केस देखने को नहीं मिला.

चित्रकूट: जनपद में कोरोना वायरस के वॉरियर्स का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया गया. कस्बे में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर्स की टीम के साथ सफाईकर्मियों का भी स्वागत फूल की वर्षा करके किया गया. वहीं सफाईकर्मियों ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा भी इतना भव्य स्वागत कभी होगा.

फूलों की वर्षा कर किया गया स्वागत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्यों को कर रहे हैं. वहीं जनता ने डॉक्टर और कर्मचारियों का स्वागत घरों की छतों और खिड़कियों से फूलों की वर्षा कर करके किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
अपर पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ सफाईकर्मियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया. नगर वासियों ने फूलों की वर्षा कर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी की आरती उतारी. नगर के लोगों ने इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा.

जनपद में नहीं आए कोरोना वायरस के एक भी केस
अपर पुलिस अधीक्षक ने आगाह करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी सभी लोग निरंतर सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने संदेश देते हुए कहा है कि यह सभी लोगों की सजगता का ही नतीजा है कि चित्रकूट जनपद में एक भी कोरोना वायरस संक्रमण का केस देखने को नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.