चित्रकूट: मानिकपुर के ग्राम केकरामार के प्राथमिक विद्यालय से मिड डे मील की सामग्री चोरी हो गई. मामले में शक के आधार पर पुलिस विद्यालय में खाना बनाने वाली रम्परिया को थाने ले गई. महिला का आरोप है कि थाने में महिला कांस्टेबल और पुरुष दारोगा ने उसके साथ गाली-गलौज की और लात-घूसों से पीटा. इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और तहसील का घेराव कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला
- मानिकपुर के केकरामार स्थित प्राथमिक विद्यालय से 24 जुलाई को मिड डे मील का सामान चोरी हो गया था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में विद्यालय प्रशासन से पूछताछ की.
- मामले में पुलिस पिछले 15 सालों से विद्यालय में खाना बनाने वाली चम्परिया को थाने ले गई.
- महिला का कहना है कि पूछताछ के नाम पर उसके साथ मारपीट की गई.
- मारपीट में महिला पुलिसकर्मी के साथ दारोगा भी शामिल था.
- घायल रम्परिया को परिजन सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया.
- इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मानिकपुर तहसील का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
- ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी संगम लाल गुप्ता से आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया.
केकरामार स्थित विद्यालय में चोरी की घटना मामले में महिला के साथ मारपीट की शिकायत मिली है. पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-संगम लाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी