ETV Bharat / state

बांदा में जुड़वा भाइयों का शव मिलने से ग्रामीणों में रोष, कहा- जल्द करें कार्रवाई

सतना में जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद बांदा से शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिख रहा है. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

गुस्साए ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग.
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 2:13 PM IST

चित्रकूट: एमपी के सतना से 12 फरवरी को जुड़वा भाइयों का स्कूल बस से अपहरण कर लिया गया. दोनों मासूम बच्चों का शव अपहरण के 12 दिन बाद यमुना नदी में मिला है. पिछले 12 दिनों से एमपी और यूपी की पुलिस बच्चों की सकुशल रिहाई के दावे करती आ रही थी, लेकिन मासूमों का शव बरामद होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा होता दिख रहा है. वहीं पुलिस के लचर रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

गुस्साए ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग.


बता दें कि आरोपियों ने 12 फरवरी को स्कूल बस से दो जुड़वा भाइयों का अपहरण करने के बाद उन्हें 19 फरवरी छिपाकर रखा. वहीं अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती के रूप मोटी रकम लेने बाद भी बच्चों की हत्या कर दी. वहीं पुलिस के सक्रियता की बात करें तो सतना जिले के कई थानों के अलावा पड़ोसी जिले चित्रकूट के अलग-अलग थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 12 टीमें गठित की गई थीं. इसमें रीवा रेंज के आईजी, डीआईजी, सतना एसपी ने कमान सम्हाला था. वहीं भोपाल पुलिस महानिदेशक ने अज्ञात आरोपियों पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.


वहीं स्थानीय ग्रामीण मनीष गुप्ता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को 21 फरवरी को जिंदा यमुना नदी में लोहे की जंजीर से पत्थर से बांध दिया था, जिनका शव आज मिला. साथ ही उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. वहीं मृतक जुड़वा बच्चों के पिता ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है.

undefined

चित्रकूट: एमपी के सतना से 12 फरवरी को जुड़वा भाइयों का स्कूल बस से अपहरण कर लिया गया. दोनों मासूम बच्चों का शव अपहरण के 12 दिन बाद यमुना नदी में मिला है. पिछले 12 दिनों से एमपी और यूपी की पुलिस बच्चों की सकुशल रिहाई के दावे करती आ रही थी, लेकिन मासूमों का शव बरामद होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा होता दिख रहा है. वहीं पुलिस के लचर रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

गुस्साए ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग.


बता दें कि आरोपियों ने 12 फरवरी को स्कूल बस से दो जुड़वा भाइयों का अपहरण करने के बाद उन्हें 19 फरवरी छिपाकर रखा. वहीं अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती के रूप मोटी रकम लेने बाद भी बच्चों की हत्या कर दी. वहीं पुलिस के सक्रियता की बात करें तो सतना जिले के कई थानों के अलावा पड़ोसी जिले चित्रकूट के अलग-अलग थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 12 टीमें गठित की गई थीं. इसमें रीवा रेंज के आईजी, डीआईजी, सतना एसपी ने कमान सम्हाला था. वहीं भोपाल पुलिस महानिदेशक ने अज्ञात आरोपियों पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.


वहीं स्थानीय ग्रामीण मनीष गुप्ता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को 21 फरवरी को जिंदा यमुना नदी में लोहे की जंजीर से पत्थर से बांध दिया था, जिनका शव आज मिला. साथ ही उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. वहीं मृतक जुड़वा बच्चों के पिता ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है.

undefined
Place chitrakoot
Date। 24/02/19
Report jude martin

Slug-- अपहरण और हत्या--

एंकर:-धार्मिक नगरी चित्रकूट में दो सगे जुड़वां भाइयों श्रेयांश और प्रियांश का 12 फरवरी को स्कूल परिसर से स्कूल बस से दिन दहाड़े अपहरण के बाद आज 12 दिन बाद दोनों मासूम बच्चो की लाश बरामद हुई है । 
पिछले 12 दिनों से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस बच्चो की सकुशल रिहाई के दावे करती आ रही थी । लेकिन पुलिसिया कार्यवाही पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा है कि पुलिस बच्चो को बचा नही पाई है । दोनों बच्चो की लाशें बाँदा के मर्का थाने के अंतर्गत यमुना नदी से बरामद हुई है ।

VO--सूचना मिलने के बाद से चित्रकूट में लोगो पर भारी रोष है । आरोपियों ने 12 फरवरी को अपहरण के बाद 19 फरवरी तक दोनों बच्चो को चित्रकूट में ही छिपाकर रखा था। परिजनों से बच्चो को छोड़ने के एवज में फिरौती के रूप मोटी रकम लेने बाद भी बच्चो को मार दिया ।
 पुलिस की सक्रियता की बात करे तो सतना  जिले के थानों के अलावा पड़ोसी जिले का बल व थाना प्रभारी चित्रकूट के अलग अलग थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 12 टीमें गठित की गई थी । रीवा रेंज के आई जी , डी आई जी, सतना एस पी कमान सम्हाला था ।भोपाल पुलिस महानिदेश ने अज्ञात आरोपियो पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।जिसमे 30 हजार का इनाम रीवा रेंज के आई जी द्वार घोषित किया था।
पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार जरूर किया है लेकिन अपहृत दोनों जुड़वां भाइयों श्रेयांश और प्रियांश को नही बचा पाई,,,
मृतक बच्चो के पिता ने सरकार से अपराधियो को कड़ी से कड़ी देने की बात कही है

बाईट-- ब्रजेश रावत ( मृतक बच्चो के पिता )

Vo-- उ प्र और म प्र की पुलिस अबतक कई संदेहियों की धर पकड़ की है। अपहरण कर्ता ने 21 फरवरी को बच्चो को बाँदा ले जाकर यमुना नदी में जिंदा फेंक दिया ।
पुलिस अधिकारी अपहरण की इस  वारदात में आरोपियों तक जल्द पहुचने की बात कर रहे है।
इस घटना के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर अविभावकों के मन मे डर पैदा हो गया ।
समूचे चित्रकूट में इस घटना को लेकर खासा रोष है ।

बाईट -मनीष गुप्ता स्थानीय ( पड़ोसी)
Note। feed ftp से 24feb apharan aur hatya chitrakoot से send
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.