चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र (237) में होने वाले उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मानिकपुर विधानसभा में आगामी 21 अक्टूबर को चुनाव प्रस्तावित है. वहीं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
- मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र (237) में आगामी 21 अक्टूबर को चुनाव होना है.
- इसको लेकर कलेक्ट्रेट में नामांकन की व्यवस्था की गई है.
- आचार संहिता का पालन कराने और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
अधिसूचना के बाद आदर्श अचार सहिता का जमीनी स्तर पर पालन कराया जा रहा है. होल्डिंग, बैनर और पोस्टर हटवा दिए गए हैं. विधानसभा में 311 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 410 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र को 43 सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. 10 जोनल मैजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.
-शेषमणि पांडेय, जिलाधिकारी