ETV Bharat / state

चित्रकूटः प्रवासी मजदूर का भाई ही निकला हत्यारा, कबूल किया जुर्म

चित्रकूट जिले के विनायकपुर में बीते दिन हुई हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में मृतक का भाई ही हत्यारा निकला, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने घटना में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:39 PM IST

चित्रकूटः विनायकपुर गांव में शनिवार को प्रवासी मजदूर की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा ली है. इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के सगे भाई और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद के चलते प्रवासी मजदूर हेमराज की हत्या उसके सगे भाई ने कुल्हाड़ी के वार से की थी. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई है.

बीते शनिवार को विनायकपुर गांव के पास खेत में मृतक हेमराज पुत्र स्व. राकेश सिंह का शव बरामद हुआ था. घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को घटना का शीघ्र खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी सिंह की तहरीर पर रामचन्द्र कोरी पुत्र बसंतलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

पुष्पेंद्र बेचना चाहता था जमीन
इस मामले में पुलिस ने छानबीन और पूछताछ के आधार पर रात में ही मृतक के भाई पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी और रामचन्द्र कोरी को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पुष्पेन्द्र जमीन को बेचना चाहता था. मृतक हेमराज जमीन बेचने का लगातार विरोध कर रहा था. इस पर पुष्पेन्द्र ने अपने साथी रामचन्द्र कोरी को जमीन बेचकर उसका कर्ज चुकवाने और दुकान खुलवाने का लालच देकर घटना का षड़यंत्र रचा.

खून से सना कपड़ा बरामद
लालच में आकर रामचन्द्र कोरी ने खेत में हेमराज को ले जाकर शराब पिलाई और पीछे से सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. सुबह लोगों ने जब मृतक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. वहीं मृतक हेमराज सिंह का भाई पुष्पेन्द्र ने खुद को बचाने के लिये रामचन्द्र कोरी पर हत्या का शक जाहिर किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी, एक मोबाइल समेत अभियुक्त रामचन्द्र के खून से सने हुए कपड़े बरामद किये हैं.

चित्रकूटः विनायकपुर गांव में शनिवार को प्रवासी मजदूर की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा ली है. इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के सगे भाई और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जमीनी विवाद के चलते प्रवासी मजदूर हेमराज की हत्या उसके सगे भाई ने कुल्हाड़ी के वार से की थी. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई है.

बीते शनिवार को विनायकपुर गांव के पास खेत में मृतक हेमराज पुत्र स्व. राकेश सिंह का शव बरामद हुआ था. घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को घटना का शीघ्र खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी सिंह की तहरीर पर रामचन्द्र कोरी पुत्र बसंतलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

पुष्पेंद्र बेचना चाहता था जमीन
इस मामले में पुलिस ने छानबीन और पूछताछ के आधार पर रात में ही मृतक के भाई पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी और रामचन्द्र कोरी को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पुष्पेन्द्र जमीन को बेचना चाहता था. मृतक हेमराज जमीन बेचने का लगातार विरोध कर रहा था. इस पर पुष्पेन्द्र ने अपने साथी रामचन्द्र कोरी को जमीन बेचकर उसका कर्ज चुकवाने और दुकान खुलवाने का लालच देकर घटना का षड़यंत्र रचा.

खून से सना कपड़ा बरामद
लालच में आकर रामचन्द्र कोरी ने खेत में हेमराज को ले जाकर शराब पिलाई और पीछे से सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. सुबह लोगों ने जब मृतक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. वहीं मृतक हेमराज सिंह का भाई पुष्पेन्द्र ने खुद को बचाने के लिये रामचन्द्र कोरी पर हत्या का शक जाहिर किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी, एक मोबाइल समेत अभियुक्त रामचन्द्र के खून से सने हुए कपड़े बरामद किये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.