ETV Bharat / state

चित्रकूट: शादी से पहले घर में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख - chitrakoot fire brigade in vikaskhand rajapur village

जिले के विकासखंड राजापुर के गांव खोपा में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो गए. वहीं, गांव के एक घर में रखा शादी का सामान व जेवरात भी जल कर राख हो गए. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग की चपेट में आए गांव के कई घर
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 1:55 AM IST

चित्रकूट: जनपद के विकासखंड राजापुर के गांव खोपा में आगजनी का मामला सामने आया है. आग की चपेट में आने से गांव के एक दर्जन घर जल गए. गांव के कुछ परिवार शादी की खुशी में शामिल हुए थे कि अचानक आग लग गई. गांव के सभी जले हुए घरों में से एक घर ऐसा भी है, जिसके यहां 24 जून को लड़की की शादी तय थी. भीषण आग लगने से दहेज का सारा सामान जल कर राख हो गए.

आग की चपेट में आए गांव के कई घर

आग का कहर..

  • जिले के विकासखंड राजापुर के ग्राम पंचायत खोपा में भीषण आग लग गई.
  • भीषण आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • वहीं गांव के रामचंद्र निषाद की बेटी की शादी का सारा सामान जल कर राख हो गया.
  • घर में आग लगने से दहेज व गहने के साथ 50 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए.
  • सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
  • पीड़ित गांव के सांसद से इस हादसे में हुए नुकसान को लेकर मदद की गुहार लगा रहा है.

साहूकार से बेटी की शादी के लिए रुपये कर्ज लिए थे. आग में जलकर सब राख हो गया. अब कुछ नहीं बचा है, ऐसे में सरकार को और हमारे सांसद को ऐसे मौके पर जरूर मदद करनी चाहिए.

-रामचंद्र निषाद, पीड़ित

आग पर काबू पाया गया है. लगातार पानी का पंप लगाकर आग को बुझाया जा रहा है.

- शिव दत्त तिवारी अग्नि शामन कर्मी

चित्रकूट: जनपद के विकासखंड राजापुर के गांव खोपा में आगजनी का मामला सामने आया है. आग की चपेट में आने से गांव के एक दर्जन घर जल गए. गांव के कुछ परिवार शादी की खुशी में शामिल हुए थे कि अचानक आग लग गई. गांव के सभी जले हुए घरों में से एक घर ऐसा भी है, जिसके यहां 24 जून को लड़की की शादी तय थी. भीषण आग लगने से दहेज का सारा सामान जल कर राख हो गए.

आग की चपेट में आए गांव के कई घर

आग का कहर..

  • जिले के विकासखंड राजापुर के ग्राम पंचायत खोपा में भीषण आग लग गई.
  • भीषण आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • वहीं गांव के रामचंद्र निषाद की बेटी की शादी का सारा सामान जल कर राख हो गया.
  • घर में आग लगने से दहेज व गहने के साथ 50 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए.
  • सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
  • पीड़ित गांव के सांसद से इस हादसे में हुए नुकसान को लेकर मदद की गुहार लगा रहा है.

साहूकार से बेटी की शादी के लिए रुपये कर्ज लिए थे. आग में जलकर सब राख हो गया. अब कुछ नहीं बचा है, ऐसे में सरकार को और हमारे सांसद को ऐसे मौके पर जरूर मदद करनी चाहिए.

-रामचंद्र निषाद, पीड़ित

आग पर काबू पाया गया है. लगातार पानी का पंप लगाकर आग को बुझाया जा रहा है.

- शिव दत्त तिवारी अग्नि शामन कर्मी

Intro: एंकर-- चित्रकूट का विकासखंड राजापुर के ग्राम पंचायत खोपा में एक बार फिर आग ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए लगभग एक दर्जन घरों को अपना निवाला बनाया है गांव के एक दर्जन घर जल जाने से लोगों में हाहाकार मचा है वही गांव के कुछ परिवार बरात की खुशियों में शामिल हुए थे कि अचानक आग लग गई। गांव के इन जले हुए घरों में एक घर ऐसा भी है जिसके यहां 24 जून को उसकी लड़की की शादी तय थी कर्ज लेकर किसान ने किसी तरह अपना दहेज का सामान इकट्ठा किया और जेवर गहने के साथ 50 हजार रुपए रखे थे वह भी इस आग में जलकर स्वाहा हो गए


Body:वीओ-- सूखे से जूझ रहे चित्रकूट का तापमान भी कुछ कम नहीं है लगभग 48 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में किसानों का लकड़ी और भूसा लगभग पेट्रोल का काम करता है ऐसे में छोटी सी चिंगारी भी रूद्र रूप कायम कर लेती है ।ऐसी ही घटना चित्रकूट के विकासखंड राजापुर के गांव खोपा में घटी जिसमें एक साथ बने लगभग 14 से 15 मकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और 4 से 5 मकानों को तो लगभग आग ने अब समाप्त ही कर दिया है गांव के ही राम प्रसाद निषाद का तो बहुत बुरा हाल है 24 मई को उसकी बेटी की शादी तय थी और अब ज्यादा वक्त नहीं बचा था।और उसके घर में आग लगने से दहेज में लाया गया समान और गहनों के साथ 50 हजार रुपये आग की भेंट चढ़ गए गांव वालों द्वारा बताया जा रहा है कि रामप्रसाद ने इसके लिए पैसा साहूकार से कर्ज में लिया था। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि उसकी लड़की की शादी में मदद करें और तय तारीख को ही उसकी शादी हो ।वही गांव के ही रहने वाले राम चन्द्र निषाद ने कहा कि ऐसे समय में हमारे चित्रकूट के सांसद को हमारे गांव खोपा आकर संताना देनी चाहिए पर अभी तक नेता और ना ही कोई भी अधिकारिक अधिकारी आकर हमें सांत्वना नहीं दिया है ऐसे में अगर हमारे सांसद नहीं आते हैं तो हम अब उनको अपना सांसद मानना ही छोड़ देंगे। बाइट-रामचंद्र निषाद(बुक्तभोगी ग्रामीण) बाइट-शिवा निषाद(ग्रामीण) बाइट-शिव दत्त तिवारी(अग्नि शामन कर्मी) note_feed by FTP folder chitrakoot me aag ka kahar


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.