चित्रकूट: जनपद के विकासखंड राजापुर के गांव खोपा में आगजनी का मामला सामने आया है. आग की चपेट में आने से गांव के एक दर्जन घर जल गए. गांव के कुछ परिवार शादी की खुशी में शामिल हुए थे कि अचानक आग लग गई. गांव के सभी जले हुए घरों में से एक घर ऐसा भी है, जिसके यहां 24 जून को लड़की की शादी तय थी. भीषण आग लगने से दहेज का सारा सामान जल कर राख हो गए.
आग का कहर..
- जिले के विकासखंड राजापुर के ग्राम पंचायत खोपा में भीषण आग लग गई.
- भीषण आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
- वहीं गांव के रामचंद्र निषाद की बेटी की शादी का सारा सामान जल कर राख हो गया.
- घर में आग लगने से दहेज व गहने के साथ 50 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए.
- सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
- पीड़ित गांव के सांसद से इस हादसे में हुए नुकसान को लेकर मदद की गुहार लगा रहा है.
साहूकार से बेटी की शादी के लिए रुपये कर्ज लिए थे. आग में जलकर सब राख हो गया. अब कुछ नहीं बचा है, ऐसे में सरकार को और हमारे सांसद को ऐसे मौके पर जरूर मदद करनी चाहिए.
-रामचंद्र निषाद, पीड़ित
आग पर काबू पाया गया है. लगातार पानी का पंप लगाकर आग को बुझाया जा रहा है.
- शिव दत्त तिवारी अग्नि शामन कर्मी