चित्रकूट: जनपद के एनएच-35 पर एक सड़क हादसे में पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज रहे थे. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह मामला चित्रकूट के कस्बा मऊ का है, जहां गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतक महेंद्र कुशवाहा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
घायल श्रद्धालुओं के नाम
1- कृष्ण कुशवाहा
2- पूजा (17 वर्ष)
3-हरिशचंद (50 वर्ष)
4-पवन कुमार 30 वर्ष
5-कृष्णा कुशवाहा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप