चित्रकूट: जिला चित्रकूट की मंडी परिसर में खड़े एक ट्रैक्टर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. ड्राइवर और ट्रैक्टर मालिक ने लोगों की मदद से ट्रैक्टर को बुझाया. वहीं सूचना देने पर दमकल की गाड़ी लगभग 1 घंटे देर से पहुंची.
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
- ट्रेक्टर कर्वी गल्ला मंडी परिसर में खड़ा था.
- मंडी परिसर में खड़े एक किसान के ट्रक्टर में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
- आग लगने से ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया.
- अराजक तत्वों द्वारा आग जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है.
किसान युवराज सिंह गौहानी गंव से बुधवार शाम को अपना धान बेचने नवीन गल्ला मंडी के जगदीश प्रसाद के फड़ पर लाये थे. काफी रात हो गई थी जिससे वो अपने ड्राइवर राजेश को ट्रैक्टर के पास छोड़कर चले गए थे. युवराज सिंह ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे ड्राइवर ने फोन कर बताया कि ट्रैक्टर में आग लग गई है. मैंने मौके पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर जलकर राख हो गया था. हमे ये नहीं पता कि ट्रैक्टर में आग कैसे लगी. आपको बता दें कि राजेश सिंह ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे अचानक खड़े ट्रैक्टर में आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर जलकर राख हो गया.