चित्रकूट: पूर्व सपा विधायक वीर सिंह का पालतू हाथी जयसिंह बेकाबू हो गया. बेकाबू हाथी ने पैरों में पड़ी लोहे की बेड़ियां तोड़कर गोरिया गांव में उत्पात मचाते हुए बिजली के पोल को उखाड फेंका. हाथी के बेकाबू होने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम झांसी से अधिकारियों के साथ गांव पहुंची और हाथी को बांधकर अपनी देखरेख में रखे हुए हैं.
पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के हाथी जय सिंह महावत की देखरेख में गैरिया गांव में रखा गया था. वह मदमस्त हो गया और लोहे की बेड़ियों को तोड़कर गांव की ओर बढ़ा. वहां उत्पात मचाने लगा. इस बात की सूचना महावत ने वीर सिंह पटेल को दी. वीर सिंह ने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रात हो जाने की वजह से हाथी को खोजा नहीं सकी. सोमवार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर हाथी को काबू में लिया. वन विभाग अधिकारियों का कहना कि जल्दी ही एक्सपर्ट की टीम आकर हाथी का उपचार करेगी.
सूचना मिली थी कि एक पालतू हाथी बेकाबू हो गया था. सूचना पर वन विभाग की टीम और महावतों ने उसे खोजकर काबू किया है. हाथी जय सिंह की उम्र अभी 15-16 वर्ष होगी जो टेस्टेरोन के बढ़ जाने के बाद मदमस्त हो गया था. हाथी को महावतों ने ठंडा करने के लिए दवा दी है और हमारे एक्सपर्ट भी मथुरा से आ रहे हैं, जो उसका इलाज करेंगे. हाथी की देखरेख में अभी हमारी टीमें लगी हुई हैं.
-पी.पी. सिंह चीफ प्रभागीय वनाधिकारी, झांसी