ETV Bharat / state

चित्रकूट: ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या - Elderly farmer murdered

चित्रकूट में बीती रात ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान रामसवारे की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर में चोट के कई निशान पाए गए हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 4:33 PM IST

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जहां बीती रात रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान रामसवारे की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर में चोट के कई निशान पाए गए हैं. परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

चित्रकूट मऊ तहसील क्षेत्र में तेज धारदार हथियार से किसान की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है. मामला बीती रात का बताया जा रहा है. जहां रात में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे किसान रामसावरे का शव परिजनों को क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. मामला चित्रकूट के रामनगर विकास खण्ड का बताया जा रहा है.

मृतक की बहू ने बताया कि उनके ससुर शाम को भोजन के बाद ट्यूबेल की रखवाली किया करते थे और वह सुबह दूध लेकर घर पहुंचते थे, पर आज जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी जानकारी लेने हम लोग खेत में पहुंचे. जहां पड़ोसी किसान द्वारा बताया गया कि उनकी हत्या कर दी गई है.

मृतक के पुत्र राम अवतार ने बताया कि पिता पेशे से किसान थे. उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. जब पता चला कि पिता की हत्या हुई है तो हम लोग मौके पर पहुंचे. जहां पिता के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले. हत्यारों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर उन्हें मारा गया है. इसलिए हमें हत्या की आशंका लग रही है.

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि खेत में किसान का शव पड़ा मिला, जिसके सिर पर संभवत लाठी-डंडे से मारा गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, मचा हड़कंप

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जहां बीती रात रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान रामसवारे की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के सिर में चोट के कई निशान पाए गए हैं. परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

चित्रकूट मऊ तहसील क्षेत्र में तेज धारदार हथियार से किसान की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है. मामला बीती रात का बताया जा रहा है. जहां रात में ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे किसान रामसावरे का शव परिजनों को क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. मामला चित्रकूट के रामनगर विकास खण्ड का बताया जा रहा है.

मृतक की बहू ने बताया कि उनके ससुर शाम को भोजन के बाद ट्यूबेल की रखवाली किया करते थे और वह सुबह दूध लेकर घर पहुंचते थे, पर आज जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी जानकारी लेने हम लोग खेत में पहुंचे. जहां पड़ोसी किसान द्वारा बताया गया कि उनकी हत्या कर दी गई है.

मृतक के पुत्र राम अवतार ने बताया कि पिता पेशे से किसान थे. उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. जब पता चला कि पिता की हत्या हुई है तो हम लोग मौके पर पहुंचे. जहां पिता के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले. हत्यारों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर उन्हें मारा गया है. इसलिए हमें हत्या की आशंका लग रही है.

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि खेत में किसान का शव पड़ा मिला, जिसके सिर पर संभवत लाठी-डंडे से मारा गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.