चित्रकूट: जिले में 29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने जिले के भरतकूप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट सहित बुंदेलखंड के विकास की रीढ़ साबित होगा.
296 किमी लंबा होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 296 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट में भरतकूप के निकट झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 35 से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरया होते-इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खत्म होगा. इस परियोजना की कुल लागत 14716.26 करोड़ आएगी. पिछले दिनों लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री द्वारा डिफेंस एक्सपो में 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास की घोषणा की थी.
एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर जिले के लोगों में उत्साह
बुंदेलखंड की तकदीर बदलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर जमीन समतलीकरण का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है. निर्माण कंपनियों ने अलग-अलग क्षेत्र में डेरा जमा लिया है. भरतकूप स्थित शिलान्यास स्थल पर मशीनें काम करने लगी हैं. जिले के भरतकूप क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे के पास से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होनी है. इसको लेकर कंपनियां जुट गई हैं. अभी तक बुंदेलखंड में सड़कों का मजबूत नेटवर्क न होने से आवागमन आसान नहीं था. इसके बनने से इस इलाके में भी अन्य राज्यों की तरह आवागमन सुगम होगा. एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर जिले के लोगों में अपार उत्साह है.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: पीएम के संभावित दौरे से पहले अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण
एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने से चित्रकूट के पर्यटन को लगेंगे विकास के पंख
29 फरवरी को प्रस्तावित शुभारंभ को देखते हुए शिलान्यास स्थल का निरिक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने से चित्रकूट के पर्यटन विकास को पंख लगेंगे. एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर से यहां के युवाओं का पलायन रुकेगा, रोजगार के नए आयाम खुलेंगे. एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड के लोग 5 घंटे में दिल्ली का रास्ता तय करेंगे. बुन्देलखण्ड हमेशा से उपेक्षित रहा, लेकिन अब नहीं रहेगा. मोदी सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर दिया और अब हम बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे दे रहे हैं.
बुंदेलखंड के विकास की रीढ़ साबित होगा एक्सप्रेस-वे
सीएम योगी ने कहा कि ये वीर भूमि है, जहां विकास होगा. पीएम मोदी की सभा दिव्य और भव्य होनी चाहिए. संकट के समय चित्रकूट श्रीराम के लिए सबसे बड़ा आश्रय केंद्र था, इसलिए हमने चित्रकूट को चुना है कि यहां विकास की गंगा बहे. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट ही नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के विकास की रीढ़ साबित होगा.