ETV Bharat / state

चित्रकूट में लगाई गई ग्राम स्वराज योजना की चौपाल, ग्रामीणों को दी गई जानकारी - चित्रकूट समाचार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ग्राम स्वराज योजना की चौपाल लगाई गई. चौपाल में ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई गई योजना के लाभ पाने के तरीके और योजनाओं की पात्रता के संबंध में जानकारी दी गई.

Etv  Bharat
चौपाल में दी गई ग्रामीणों को जानकारी.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 6:52 PM IST

चित्रकूट: जिले में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी. राज्य मंत्री ने योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को योजना की पात्रता और लाभ पाने के तरीके समझाए गए.

चौपाल में दी गई ग्रामीणों को जानकारी.

चौपाल में छाया रहा अन्ना गोवंश का मुद्दा
पुरवा तरहुवा गांव में ग्राम स्वराज योजना की चौपाल लगाई गई. चौपाल में पूरे समय अन्ना गोवंश का मुद्दा छाया रहा. पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शासन द्वारा चलाई गई योजना के लाभ पाने के तरीके और योजनाओं की पात्रता के संबंध में लोगों को जानकारी दी.

राज्य मंत्री ने दी लोगों को जानकारी
राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि गांव में शासन द्वारा गोशाला बनाई गई है, जो कुछ कमियां होंगी, उसे भी पूरा किया जाएगा. राज मंत्री ने ग्राम स्वराज योजना के संबंध में बताते हुए कहा कि दो महीने के अंदर लगातार हमारे कार्यकर्ता हर हफ्ते आकर गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. हमारे कार्यकर्ता शासन से जुड़ी योजनाओं के लाभ को जनता को बताने का काम करेंगे. वहीं जो योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसका माध्यम बनकर सरकार जो नई योजनाएं बना रही हैं, उनकी जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी.

चित्रकूट: जिले में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी. राज्य मंत्री ने योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को योजना की पात्रता और लाभ पाने के तरीके समझाए गए.

चौपाल में दी गई ग्रामीणों को जानकारी.

चौपाल में छाया रहा अन्ना गोवंश का मुद्दा
पुरवा तरहुवा गांव में ग्राम स्वराज योजना की चौपाल लगाई गई. चौपाल में पूरे समय अन्ना गोवंश का मुद्दा छाया रहा. पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शासन द्वारा चलाई गई योजना के लाभ पाने के तरीके और योजनाओं की पात्रता के संबंध में लोगों को जानकारी दी.

राज्य मंत्री ने दी लोगों को जानकारी
राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि गांव में शासन द्वारा गोशाला बनाई गई है, जो कुछ कमियां होंगी, उसे भी पूरा किया जाएगा. राज मंत्री ने ग्राम स्वराज योजना के संबंध में बताते हुए कहा कि दो महीने के अंदर लगातार हमारे कार्यकर्ता हर हफ्ते आकर गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. हमारे कार्यकर्ता शासन से जुड़ी योजनाओं के लाभ को जनता को बताने का काम करेंगे. वहीं जो योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इसका माध्यम बनकर सरकार जो नई योजनाएं बना रही हैं, उनकी जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी.

Intro:जिला चित्रकूट में आज ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत में जिले मुख्यालय से सटे गांव में जाकर ।पी डब्लू डी राज्यमंत्री ने गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंच ग्रामीणों को शासन की योजनाएं व उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी ।और योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को योजना की पात्रता व लाभ पाने के तरीके समझाए गए ग्राम स्वराज अभियान की चौपाल में योजनाओं से संबंधित अधिकारियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।वहीं ग्राम स्वराज अभियान की चौपाल में पूरे समय अन्ना गोवंश का मुद्दा छाया रहा।


Body:जिला चित्रकूट में आज ग्राम स्वराज योजना की शुरुआत में मुख्यालय से सटे गांव पुरवा तरहुवा में आज पी डब्लू डी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीणों के साथ चौपाल की ।मंत्री के साथ योजना से संबंधित अधिकारियों ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाई ।वहीं शासन द्वारा चलाई गई योजना के लाभ पाने के तरीके व योजनाओं की पात्रता के संबंध में लोगों को जानकारी दी ।पूरे कार्यक्रम के दौरान अन्ना मवेशियों की खेत चर जाने का मुद्दा छाया रहा ।वहीं राज्य मंत्री ने कहा कि इस गांव में शासन द्वारा गौशाला बनाई गई है। और उस पर अन्ना मवेशी भी बंद है और जहां पर कुछ कमियां होंगी उसे पूरा किया जाएगा ।राज मंत्री ने ग्राम स्वराज योजना के संबंध में बताते हुए कहा कि 2 महीने में लगातार हमारे कार्यकर्ता द्वारा हर हफ्ते आकर कुल मिलाकर 2 माह में 8 बार आकर हमारे प्रतिनिधि गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। शासन से जुड़ी योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का काम वह सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों को जनता को बताने का काम करेंगे। वही जो योजनाएं लोगों नहीं पहुंच पा रही हैं। उसका माध्यम बनकर सरकार जो नई योजनाएं बना रही हैं। उनकी जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी। राज मंत्री ने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से कोई ना कोई उपलब्धि चाहे अनुच्छेद 370 राम मंदिर का फैसला हो या फिर नागरिक बिल कैबिनेट में पास हो गया है ।और राज्यसभा में भी पास करवाएंगे। नागरिक बिल बहुत ही महत्वपूर्ण बिल है ।भारत के बंटवारे के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान से जो हिंदू निकाल दिए गए थे ।और भारत में वह 70 साल से रह रहे हैं। उनको कोई पूछने वाला नहीं ।उनको भारत की नागरिकता भी नहीं मिल पाई है। उन्हें कोई भी अधिकार नहीं दिया गया है। यह हमारी पहली सरकार है जो उन हिंदुओं को जिन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश ने बटवारे के समय मार कर भगा दिया था। उन्हें हम नागरिक बिल पास होने के बाद भारतीय नागरिक का दर्जा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारी बोई हुई फसलें अन्ना मवेशी खा जा रहे हैं।इस संबंध में गांव में पहुंचे राज मंत्री से जब इस संबंध में बताया गया तो उन्होंने ब बोला कि वह पशु मेरे सामने लाओ जब हम लोग जानवर लेकर जा रहे हैं। तो पुलिस वाले हमें आगे नहीं जाने दे रहे हैं। हम लोगों ने दूसरों से कर्ज पानी लेकर खेत बोए हुए हैं ।और 12 13 सौ रुपए खरीद की खाद्य भी डाली है। पर यह अन्ना मवेशी हमारे सभी खेत चर रहे हैं ।वही किसान बुधन ने बताया कि हम लोग रात दिन खेत की रखवाली कर रहे हैं ।दिन में हमारे घर वाले बच्चे और पत्नी के देखती है। तो रात में हमें जाना पड़ता है ।24 घंटा रखवाली करने के बावजूद थोड़ा सा मौका मिलने पर यह अन्ना मवेशी पूरा खेत चट कर जाते हैं। हम लोगों ने जिलाधिकारी से भी इस संबंध में शिकायत की और उन्होंने हमे आश्वासन भी दिया था। कि इसका निदान जल्द होगा पर यह निदान सिर्फ कागज तक ही सीमित है।
बाइट-गोरेलाल(किसान पुरवा तरहुवा)
बाइट-बद्धविलाश(किसान )
बाइट-बुदून (किसान)
बाइट-चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय(पी डब्लू डी राज्य मंत्री)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.