चित्रकूट: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के डर से पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. जिसके बाद दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं. इसी के चलते जिले के मानिकपुर विधायक ने दरियादिली दिखाते हुए भूखे गरीब मजदूरों की बस्ती में वालंटियर भेजकर भोजन वितरण किया. खाना का पैकेट पाने वाले गरीबों ने विधायक को लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया. वहीं विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि समय-समय ऐसे ही भोजन वितरित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 मामलों की पुष्टि, नोएडा में सबसे अधिक मरीज
मीडिया के जरिए जब एलहा गांव की स्थिति का, मानिकपुर भाजपा विधायक आनंद शुक्ल को पता चला तो उन्होंने अपने वालंटियरों से भोजन बनवाकर इस आदिवासी गांव में वितरण करवाया. वहीं विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने कहा, कि मीडिया के जरिए विधायक आनंंद शुक्ल को पता चला, तब उन्होंने फौरन आदेशित किया कि कोई भी व्यक्ति उनकी विधानसभा क्षेत्र में भूखा न सोए. जिसके बाद वो लोग भोजन वितरित करने आए.