ETV Bharat / state

चित्रकूट: दस्यु सरगना बबुली कोल ने किया किसान का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती

यूपी के चित्रकूट में नामी डाकू बबुली कोल और डाकू लवलेश कोल ने एक किसान का अपहरण कर लिया. अपहण के बाद उसने किसान को छुड़ाने के लिए 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. इस घटना के बाद से किसान का परिवार काफी डरा सहमा है.

नामी डाकू बबुली कोल ने किया किसान का अपहरण.
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 9:43 AM IST

चित्रकूट: स्वतंत्रता दिवस की रात में पांच लाख के नामी डाकू बबुली कोल और उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले ढाई लाख के इनामी डाकू लवलेश कोल ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक किसान का अपहरण कर लिया. अपहण के बाद उसने किसान को छुड़ाने के लिए 50 लाख फिरौती की मांग की है.

नामी डाकू बबुली कोल ने किया किसान का अपहरण.

पढ़ें:- मऊ: जेसीबी ऑपरेटर को बदमाशों ने किया अगवा, छानबीन में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला-

  • मजरा बरहा कोलान में रहने वाले ब्रजमोहन पाण्डेय को उनके घर से दो व्यक्ति पकड़ कर ले गए.
  • डाकू ने उसके भाई मुन्ना के पास फोन कर दो दिन में 50 लाख रुपये की मांग की.
  • रुपये न देने पर उसकी लाश ले जाने की बात कही.
  • परिजनों ने मानिकपुर थाने में डकैत बबुली और लवलेश कोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • अपहरण की खबर सुनकर किसान के घर पर राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का तांता लगा हुआ है.

चित्रकूट: स्वतंत्रता दिवस की रात में पांच लाख के नामी डाकू बबुली कोल और उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले ढाई लाख के इनामी डाकू लवलेश कोल ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक किसान का अपहरण कर लिया. अपहण के बाद उसने किसान को छुड़ाने के लिए 50 लाख फिरौती की मांग की है.

नामी डाकू बबुली कोल ने किया किसान का अपहरण.

पढ़ें:- मऊ: जेसीबी ऑपरेटर को बदमाशों ने किया अगवा, छानबीन में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला-

  • मजरा बरहा कोलान में रहने वाले ब्रजमोहन पाण्डेय को उनके घर से दो व्यक्ति पकड़ कर ले गए.
  • डाकू ने उसके भाई मुन्ना के पास फोन कर दो दिन में 50 लाख रुपये की मांग की.
  • रुपये न देने पर उसकी लाश ले जाने की बात कही.
  • परिजनों ने मानिकपुर थाने में डकैत बबुली और लवलेश कोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
  • अपहरण की खबर सुनकर किसान के घर पर राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का तांता लगा हुआ है.
Intro: चित्रकूट में बीते स्वतंत्रता दिवस की रात में सुबह के 5लाख के नामी डाकू बबली कोल और उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले ढाई लाख के इनामी डाकू लवलेश कोल ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक किसान का अपहरण कर 50लाख की मांगी है फिरौती वहीं परिवार जनों का रो-रोकर बुरा है हाल फिरौती के बाद से किसान की ब्लड कैंसर से पीड़ित पत्नी का नहीं हो पा रहा है इलाज अपहरण के चार दिन बीत जाने के बाद भी चित्रकूट पुलिस के हाथ है खाली वहीं थाना पुलिस परिजनों को पैसा देकर पकड़ छुड़वाने की दे रही है सलाह किसान की अपहरण की खबर सुनकर किसान के घर पर लगा हुआ है राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का ताताBody:

बीते स्वतंत्रता दिवस की रात साढ़े पांच लाख के इनामी दस्यु बबली व ढाई लाख के इनामी लवलेश कोल ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के किसान का अपहरण कर पचास लाख की फिरौती मांग की है नहीं तो लाश ले जाने के लिए कहा है
बतादें निहीं के मजरा बरहा कोलान में रहने वाले ब्रजमोहन पाण्डेय अपने घर मे रात 9 बजे दूध से खोवा बना रहे थे तभी लगभग दो ब्यक्ति आये और उसे पकड़ कर ले गए थे।रात में उसके भाई मुन्ना के पास फोन आया दूसरी तरफ से कहा गया कि दो दिन के अन्दर पचास लाख देकर अपने भाई को लेजाना अन्यथा उसकी लाश ले जाना घर वाले पहले दिन किसी को कुछ बताने से कतराते रहे हैं।जब पकड़ नहीं छूटी तो शुनिवार को मानिकपुर थाने में डकैत बबली व लवलेश कोल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया था।चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो पकड़ छूटी न ही पुलिस को उसका कोई सुराग लगा पाई वही थाना पुलिस द्वारा परिजन को पैसे या फिर और किसी भी तरीके से अपहरण छुड़ाने की बात कर रही है
पूरा परिवार काफी डरा सहमा है बृज मोहन के बड़े भाई श्रवण पाण्डेय ने बड़ी मुश्किल में बताया कि हम लोग सभी से आरजू मिन्नत कर रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी मदद नहीं कर रहा, बदमाशों के मीडियेटर भी पुलिस के डर से हमारे नजदीक नहीं फटकते,भाई की पत्नी ब्रजरानी भी कैंसर की मरीज है और अपहरण के बाद से उसका भी इलाज नही हो पा रहा है ।पुलिस से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा।उनका कहना है कि हमे अपना भाई किसी भी सूरत जिंदा मिलना चाहिए इस घटना से पूरे इलाके में पसरा रहा सन्नाटा

बाइट -श्रावण कुमार पांडेय
बाइट-भरत भूषण पांडेय
बाईट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट मनोज कुमार झा
बाईट-पूर्व सांसद भाजपा भेरो प्रसाद मिश्रConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.