चित्रकूट: जिले की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई मामलों में वांछित चल रहे अपराधी पंकज उर्फ रमेश को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने टिकरी गांव के पास जंगल से गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह वांछित अपराधी की सूचना मिलने पर थाना बहिलपुरवा टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देख आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के बहिलपुरवा थानाध्यक्ष जयशंकर और मीडिया सेल प्रभारी मो. अकरम व नीरज समेत पूरी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चित्रकूट बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के जंगल के पास से 25 हजार के इनामी पंकज उर्फ रमेश को मुठभेड़ के दौरान अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में टॉप-10, इनामिया / हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा जयशंकर सिंह एवं सोशल मीडिया सेल में नियुक्त उप निरीक्षक मो. अकरम की संयुक्त टीम द्वारा 14 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.
तमंचा व कारतूस बरामद
अपराधी पंकज उर्फ रमेश पुत्र कृष्णपाल निवासी अहमदगंज थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 315 बोर तमंचा व 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को टिकरी के पास फरार अपराधी पंकज के होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
14 वर्षों से था फरार
पंकज पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहा था. यह थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इस अभियुक्त के विरुद्ध जनपद फतेहपुर में 8 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे. इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.