ETV Bharat / state

शादी के बंधन में बंधे 65 जोड़े - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को चित्रकुट जिले में 65 जोड़ों की शादी कराई गई. जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10-10 जोड़े और नगर पंचायत से 5-5 जोड़े के विवाह के बंधन में बंधे.

सामूहिक विवाह
सामूहिक विवाह
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:10 PM IST

चित्रकुट: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार (11 दिसंबर) को जनपद में 65 जोड़ों की शादी कराई गई. जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10-10 जोड़े और नगर पंचायत से 5-5 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में भेजे गए. वहीं 10 हजार रुपये की दैनिक प्रयोग की सामग्री भी भेंट की गई. इस दौरान वर-वधु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जनपद चित्रकूट में कुल 65 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. जिसमें जिले के सभी विकासखंड जिसमें पहाड़ी, मऊ, कर्वी, मानिकपुर, रामनगर से 10- 10 और सभी नगर पंचायत से 5-5 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई. इस सामूहिक विवाह में जनपद के विकास खंड से संबंधित सभी अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई. इसके साथ ही कुछ समाजसेवियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपति को आशीर्वाद के साथ दैनिक प्रयोग की सामग्री भी भेंट की. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े को उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में शासन की ओर से 35 हजार रुपये भेजे गए. जबकि प्रत्येक जोड़े को 10 हजार रुपये की दैनिक सामान सामग्री भी भेंट की गई है.

कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन ने एक हवन कुंड पर सिर्फ तीन जोड़ों को दूर-दूर बैठाकर विवाह संपन्न कराया. इस दौरान वर-वधु को मास्क भी वितरित किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चलते ही इतने सरल तरीके से हम लोगों का विवाह संपन्न हुआ है. इसमें कई गरीब घर की बहनों के हाथ आज पीले किए गए हैं. जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से धन्यवाद देती हूं.

-किरण चौधरी, नववधू

वास्तव में यह योजना गरीबों के लिए है और सीधे-सीधे गरीब परिवार ही इसका लाभ उठा रहा है, क्योंकि जो समृद्धशाली लोग हैं, ऐसे कार्यक्रमों में आते भी नहीं.

-विनोद द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष

शासन की ओर से जो भी दिशा-निर्देश हैं उनके अनुरूप हम लोगों ने उनके खातों में 35 हजार के साथ 10 हजार तक की राशि का दैनिक समग्री भी भेंट में दिया. कुछ समाजसेवियों ने द्वारा उन्हें व्यक्तिगत उपहार भी भेंट किया गया है.

-अनय कुमार मिश्रा, जिला परियोजना निदेशक

चित्रकुट: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार (11 दिसंबर) को जनपद में 65 जोड़ों की शादी कराई गई. जिले के प्रत्येक विकासखंड से 10-10 जोड़े और नगर पंचायत से 5-5 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में भेजे गए. वहीं 10 हजार रुपये की दैनिक प्रयोग की सामग्री भी भेंट की गई. इस दौरान वर-वधु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जनपद चित्रकूट में कुल 65 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. जिसमें जिले के सभी विकासखंड जिसमें पहाड़ी, मऊ, कर्वी, मानिकपुर, रामनगर से 10- 10 और सभी नगर पंचायत से 5-5 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई. इस सामूहिक विवाह में जनपद के विकास खंड से संबंधित सभी अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई. इसके साथ ही कुछ समाजसेवियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपति को आशीर्वाद के साथ दैनिक प्रयोग की सामग्री भी भेंट की. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े को उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में शासन की ओर से 35 हजार रुपये भेजे गए. जबकि प्रत्येक जोड़े को 10 हजार रुपये की दैनिक सामान सामग्री भी भेंट की गई है.

कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन ने एक हवन कुंड पर सिर्फ तीन जोड़ों को दूर-दूर बैठाकर विवाह संपन्न कराया. इस दौरान वर-वधु को मास्क भी वितरित किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चलते ही इतने सरल तरीके से हम लोगों का विवाह संपन्न हुआ है. इसमें कई गरीब घर की बहनों के हाथ आज पीले किए गए हैं. जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से धन्यवाद देती हूं.

-किरण चौधरी, नववधू

वास्तव में यह योजना गरीबों के लिए है और सीधे-सीधे गरीब परिवार ही इसका लाभ उठा रहा है, क्योंकि जो समृद्धशाली लोग हैं, ऐसे कार्यक्रमों में आते भी नहीं.

-विनोद द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष

शासन की ओर से जो भी दिशा-निर्देश हैं उनके अनुरूप हम लोगों ने उनके खातों में 35 हजार के साथ 10 हजार तक की राशि का दैनिक समग्री भी भेंट में दिया. कुछ समाजसेवियों ने द्वारा उन्हें व्यक्तिगत उपहार भी भेंट किया गया है.

-अनय कुमार मिश्रा, जिला परियोजना निदेशक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.